ऊना: जिला ऊना के थानकलां में कृषक बकरी पालन योजना के तहत बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर 15 परिवारों को बकरियां वितरित की गई.
इस दौरान मंत्री वीरेंद्र ने कहा कि सरकार कृषक बकरी पालन योजना पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बकरी के दूध की बाजार में अच्छी मांग है और गाय या भैंस के दूध की तुलना में बकरी का दूध काफी ऊंचे दाम पर बिकता है.
उन्होंने कहा कि बकरी पालकों की एक सोसाइटी बनाई जाएगी और सोसाइटी के माध्यम से बकरी के दूध का प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा. साथ ही ऊना-बंगाणा एनएच के किनारे सोसाइटी को एक दुकान भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
मंत्री ने कहा कि पशु पालन के माध्यम से युवा स्वरोजगार को अपना सकते हैं. प्रदेश सरकार बकरी पालन, मुर्गी पालन व मधुमक्खी पालन आदि को आजीविका का साधन बनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
किसानों को अति निर्धन पशुपालक कल्याण समिति के माध्यम से अजोला तथा सहजन के पौधे भी बांटे जा रहे हैं जिससे पशु पालकों को अच्छी गुणवत्तायुक्त चारा उपलब्ध हो सकेगा.