ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा उपमंडल में शनिवार को बैलों को ढाक से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में चार बैलों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर खुद घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे और पुलिस को गौ हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक कुटलैहड़ की एक पंचायत में धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर कुछ अज्ञात लोगों ने पांच बैलों को बेरहमी से एक ढाक से नीचे फेंक दिया. इस घटना में चार बैलों की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल बैल का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है.
मामला पशुपालन मंत्री के हल्के से जुड़ा हुआ था, इसलिए मंत्री वीरेंद्र कंवर भी डॉक्टरों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. कैबिनेट मंत्री की मानें तो बैलों को पहले बेहोश किया गया फिर उन्हें ढाक से नीचे फेंका गया है जिस कारण चार बैलों की मौत हुई है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गौवंश के संरक्षण को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है. प्रदेश में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.