ऊनाः जिला के मुख्य बाजार व मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या को हल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है. बुधवार को डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पहल करते हुए शहर के व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन झलेड़ा में विभिन्न मसलों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक की.
बैठक के दौरान व्यापारियों ने पुलिस को पहले 15 दिनों तक अतिक्रमण हटाने और यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का सुझाव दिया. जिस पर डीएसपी ऊना ने पुलिस, व्यापारी वर्ग और नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति जताई है.
बैठक में मुख्य शहर में वन-वे को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण ना करने के साथ-साथ मुख्य बाजार में वाहनों को दुकानों के बाहर व्यवस्थित ढंग से पार्क करने को लेकर चर्चा की गई, ताकि सड़क पर आवाजाही में दिक्कत ना आए.
साथ ही रेड लाइट चौक से लेकर सब्जी मंडी तक, रेड लाइट चौक से लेकर ऊना हस्पताल व रेड लाइट चौक से लेकर कॉलेज मार्ग तक ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा अरविंद मार्ग से लेकर भाई जवाहर धर्मशाला तक भी व्यवस्था को मजबूत बनाने की चर्चा हुई.
व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव हर मुद्दे पर दिए जिसके बाद तय किया गया कि 15 दिन तक शहर व मुख्य सड़कों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ट्रैफिक को लेकर जहां जागरूकता होगी. वहीं, अतिक्रमण ना करने को लेकर भी व्यापारियों से निवेदन किया जाएगा. इसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए नीतिगत निर्णय लागू किए जाएंगे और अगर इसके बाद भी नियमों को तोड़ा गया तो कानून अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया गया कि पुलिस अधिकारी, नगर परिषद व व्यपारी प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त अभियान चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें