ऊना: जिला ऊना में अम्ब के मैडी में श्रद्धालु का शव मिला है. मृतक की पहचान बलवीर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नवा शहर का श्रद्धालु बलवीर सिंह एक जत्थे के साथ बाबा वडभाग सिंह में माथा टेकने आया था. श्रद्धालुओं के अनुसार दोपहर तक बलवीर ठीक था लेकिन शाम करीब 4 बजे लोगों ने देखा कि वह कमरे में मृत पड़ा है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
वहीं, डीएसपी मनोज जमवाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाएगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा कर पाएगी.