ऊना: कोरोना के बीच त्योहारी सीजन शुरू हो गया है जिसको देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन ऊना ने बाजारों में मास्क का प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने को कहा है.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि बाजारों में दुकानदार, व्यावसायिक संस्थान, रेहड़ी-फड़ी वाले और ग्राहक मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है जबकि कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाना दुकानदार का दायित्व है.
राघव शर्मा ने कहा कि जिला में सभी दुकानदार, व्यवसायिक संस्थान और रेहड़ी-फड़ी वाले हर समय सही तरीके से मास्क पहनना सुनिश्चित करें और अपने साथ काम करने वालों से भी इसकी अनुपालना करवाएं. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहकों ने भी मास्क पहना हुआ है. ग्राहकों को सेवा प्रदान करते समय नो मास्क-नो सर्विस का सिद्धांत ध्यान में रखें.
डीसी ऊना ने बताया कि दुकानदार, व्यवसायिक संस्थान के मालिक और रेहड़ी-फड़ी वाले के बिना मास्क के पाए जाने पर चालान किया जाएगा. मालिक सहित साथ में काम करने वाले सभी लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने तक दुकान, संस्थान और रेहड़ी-फड़ी को बंद रखा जाएगा.
राघव शर्मा ने कहा कि जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी बाजारों का दौरा करने और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना