ETV Bharat / city

डीसी ऊना राघव शर्मा ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील - dc una raghav verma

डीसी राघव शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मामले एक बार पुनः बढ़ना शुरू हो गए हैं, इसलिए वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है. 18 मार्च तक जिला ऊना में कुल 26,568 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं.

dc una raghav sharma gets second dose of covid vaccine
डीसी राघव वर्मा.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:28 PM IST

कुल्लू: डीसी ऊना राघव शर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरुरी है. ताकि कोरोना के बढ़ने से रोका जा सके.

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि 18 मार्च तक जिला ऊना में कुल 26,568 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं. जिले में 5296 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई हैं. इसके अतिरिक्त 7089 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला टीका लगाया जा चुका है. जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 14,183 व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

सावधानी बरतना जरूरी

राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले एक बार पुनः बढ़ना शुरू हो गए हैं, इसलिए वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध सरकार ने टीकाकरण अभियान छेड़ा है, लेकिन अभी भी जरुरी है कि सभी मास्क का प्रयोग करें, निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें और हाथों की स्वच्छता सहित अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जुकाम, बुखार, खांसी व फ्लू जैसे लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क कर उपचार करवांए तथा अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

कोरोना से जिले में 47 लोग गंवा चुके हैं जान

जिले में यदि कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 3398 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें 3027 लोग रिकवर कर चुके हैं जबकि 323 एक्टिव केस में शामिल हैं. सीएमओ ना डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमण के चलते जिले में 47 लोग जान भी गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रिश्वत मामले का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

कुल्लू: डीसी ऊना राघव शर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरुरी है. ताकि कोरोना के बढ़ने से रोका जा सके.

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि 18 मार्च तक जिला ऊना में कुल 26,568 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं. जिले में 5296 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई हैं. इसके अतिरिक्त 7089 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला टीका लगाया जा चुका है. जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 14,183 व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

सावधानी बरतना जरूरी

राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले एक बार पुनः बढ़ना शुरू हो गए हैं, इसलिए वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध सरकार ने टीकाकरण अभियान छेड़ा है, लेकिन अभी भी जरुरी है कि सभी मास्क का प्रयोग करें, निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें और हाथों की स्वच्छता सहित अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जुकाम, बुखार, खांसी व फ्लू जैसे लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क कर उपचार करवांए तथा अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

कोरोना से जिले में 47 लोग गंवा चुके हैं जान

जिले में यदि कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 3398 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें 3027 लोग रिकवर कर चुके हैं जबकि 323 एक्टिव केस में शामिल हैं. सीएमओ ना डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमण के चलते जिले में 47 लोग जान भी गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रिश्वत मामले का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.