ऊनाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता के लिए 72 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन किए. सीएम लंबे अरसे के बाद जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 7 महीने के बाद उन्हें इस प्रकार से जनता के बीच जाकर शिलान्यास व उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता के हितों के लिए विकास कार्य करने में जुटी हुई है.
जयराम ठाकुर ने करोना काल में जनता के दिए गए सराहनीय सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के साथ कोरोना काल में सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए सरकार उनकी आभारी है.
ड्रग पार्क की भूमि का किया निरीक्षण
वहीं, जनसभा के दौरान प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इसके अलावा जनसभा में आने वाले हर व्यक्ति को फेस मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरोली क्षेत्र में बनने वाले ड्रग पार्क की भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से हजारों युवाओं को उनके गृह क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिलेगा.
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की हर समस्या वह विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी, कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे.
सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरोली में बनने वाले ट्रक पार्क के लिए लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में है. उन्होंने कहा कि स्पार्क के बनने से जिला ही नहीं प्रदेश का अभूतपूर्व विकास होगा.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें
ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल