ऊनाः पूरे विश्व में फैले कोरोना को देखते हुए प्रदेश में भी एहतियात बरतने को सरकार व प्रशासन ने बार-बार जागरूक करने के चलते जिला के नए बस अड्डा में परिवहन विभाग भी स्वच्छता अभियान छेड़ेगा. यह जानकारी देते हुए आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने बताया कि स्वच्छता अभियान की तैयारियों के संदर्भ में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई.
जिसमें ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों के साथ-साथ एमआरसी कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. आरटीओ ने कहा कि बस अड्डा को रोगाणुओं से शुद्ध करने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत बस अड्डा परिसर और बसों को साफ किया जाएगा. इसके अलावा बस चलाने वाले ड्राइवरों व परिचालकों को मास्क वितरित किए जाएंगे. साथ ही लोगों को भी कोरोना के संबंध में जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेगी भाजपा- राजीव बिंदल