ऊना: नगर परिषद ऊना (Municipal Council Una) जिलाधीश कार्यालय परिसर के सामने बनाए गए एक अवैध ढांचे को नोटिस देने के बाद प्रक्रिया को पूरी होने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है.
अवैध निर्माण (illegal construction) को लेकर नगर परिषद ऊना को एक शिकायत मिली थी, जिस पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए समय-समय पर नगर परिषद ने दुकान मालिक को नोटिस दिए जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया और संतोषजनक का जवाब ना मिलने के चलते नगर परिषद ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की है. दुकान में रखा सामान भी नगर परिषद ने जब्त कर लिया है.
वहीं, इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (city council executive officer) संदीप ने कहा कि यह ढांचा अवैध रूप से सड़क के किनारे बनाया गया था. अनेक बार इस को नोटिस दिया गया जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इस ढांचे को तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि यह एक संदेश भी है सभी के लिए की अवैध निर्माण सड़क के किनारे कोई भी करेगा तो उसे आने वाले समय में हटाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
ये भी पढ़ें: जनमंच में बोले जल शक्ति मंत्री: करसोग में ठेकेदारों की बुकिंग प्रथा को तोड़े विभाग