ऊनाः कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आयुर्वेद विभाग कोरोना मरीजों को आयुष किट के माध्यम से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहा है. जिला में अभी तक 1.000 से अधिक आयुष किट का वितरण किया जा चुका है. जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना मरीजों को आयुष किट पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहा है.
बता दें कि इस किट के माध्यम से मरीजों को निरोगी व स्वस्थ बनाए रखने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. विभाग का कहना है कि यह प्रयास लॉकडाउन के समय से किया जा रहा है और अनलॉक के दौरान भी यह प्रयास लगातार जारी है. मरीजों को आयुष किट उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी आयुर्वेद विभाग की मदद की जा रही है.
ऊना जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि आयुष किट के परिणाम काफी बेहतरीन है. जिला प्रशासन द्वारा और अधिक आयुष किट मंगवाने के लिए भी राशि जारी करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. प्रशासन द्वारा भी इसके लिए समय-समय पर बजट जारी किया जा रहा है. वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा 1000 आयुष किट मंगवाने के लिए विभाग को बजट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. इस आयुष किट में आयुष क्वाथ, च्यवनप्राश, गिलोय वाटी आदि औषधियां मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- 10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू