ऊनाः जिला ऊना के गांव बहडाला में पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पौष्टिक आहारों को लेकर प्रदर्शनियां लगाई गई.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रदर्शनियों का जायजा लिया. वहीं विभागों के प्रतिनिधियों ने अविभावकों को बच्चों के लिए पौष्टिक आहारों की जानकारी साझा की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि अक्सर हमारे पास घर में ही सारा सामान मौजूद होता है, लेकिन जानकारी के अभाव के चलते अविभावक बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दे पाते हैं. सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बच्चों को तंदरुस्त रखने के लिए ही इस प्रकार के कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.
सतपाल सत्ती ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को इसलिए प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि लोग भी इस बारे में जागरूक रहे. सत्ती ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस जानकारी को घर-घर तक भी पहुंचाए. ताकि इस जानकारी से सभी लोगों को लाभ मिल सके. वहीं, सतपाल सती ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2018 में पोषण आहार योजना शुरू की गई थी. प्रदेश के पांच जिलों में यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार पोषण आहार की कमी के चलते बच्चों में बीमारियां लग जाती है. इसी के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
ये भी पढ़ें- रामलाल का अनुराग ठाकुर पर आरोप, HPCA को एक ही परिवार की बना रहे संपत्ति, चुनावों पर भी उठाए सवाल