ETV Bharat / city

ऊना में कोरोना के 31 नए मामले आए सामने, जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1632 - सीएमओ ऊना

जिला ऊना में 31 लोग नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इन लोगों के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे. वहीं, एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जिला में मौत भी हुई है.

corona cases in Una
ऊना में कोरोना
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:09 PM IST

ऊना: जिला ऊना में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार बढ़ाना शुरू कर दी है. जिला ऊना में 31 लोग नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इन लोगों के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे.

वहीं, एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जिला में मौत भी हुई है. कोरोना मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला मुख्यालय से भदोलिया खुर्द गांव के एक 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह बुजुर्ग 1 नवंबर को संक्रमित पाए गए थे और इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.

टांडा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के अनुसार एक निजी स्कूल के 40 वर्षीय प्रधानाचार्य सहित कुल 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 31 पॉजिटिव मरीजों में गगरेट निजी स्कूल के प्रिंसिपल 39 वर्षीय महिला कर्मचारी, 34 वर्षीय 2 पुरुष कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

जाडला क्योडी निवासी 45 वर्षीय पुरुष और उनकी पत्नी, गगरेट निवासी 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. अंब के आठवां निवासी 24 वर्षीय युवती और नंदपुर निवासी 40 वर्षीय महिला दयाडा निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बंगाणा उपमंडल मुख्यालय निवासी 56 वर्षीय पुरुष और उनका 26 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल तनोह की 32 वर्षीय महिला कर्मचारी हरोली उपमंडल के गांव इसपुर के निवासी 9 वर्षीय बालक भी संक्रमण की चपेट में आए हैं. ऊना के संतोषगढ़ नगर के 40 वर्षीय व्यक्ति, जखेड़ा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति जखेड़ा निवासी 46 वर्षीय महिला और भटोली निवासी 52 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कि जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1632 हो गई है, जिले में एक्टिव केस 130 हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 31 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज जारी है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

ऊना: जिला ऊना में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार बढ़ाना शुरू कर दी है. जिला ऊना में 31 लोग नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इन लोगों के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे.

वहीं, एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जिला में मौत भी हुई है. कोरोना मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला मुख्यालय से भदोलिया खुर्द गांव के एक 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह बुजुर्ग 1 नवंबर को संक्रमित पाए गए थे और इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.

टांडा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के अनुसार एक निजी स्कूल के 40 वर्षीय प्रधानाचार्य सहित कुल 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 31 पॉजिटिव मरीजों में गगरेट निजी स्कूल के प्रिंसिपल 39 वर्षीय महिला कर्मचारी, 34 वर्षीय 2 पुरुष कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

जाडला क्योडी निवासी 45 वर्षीय पुरुष और उनकी पत्नी, गगरेट निवासी 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. अंब के आठवां निवासी 24 वर्षीय युवती और नंदपुर निवासी 40 वर्षीय महिला दयाडा निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बंगाणा उपमंडल मुख्यालय निवासी 56 वर्षीय पुरुष और उनका 26 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल तनोह की 32 वर्षीय महिला कर्मचारी हरोली उपमंडल के गांव इसपुर के निवासी 9 वर्षीय बालक भी संक्रमण की चपेट में आए हैं. ऊना के संतोषगढ़ नगर के 40 वर्षीय व्यक्ति, जखेड़ा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति जखेड़ा निवासी 46 वर्षीय महिला और भटोली निवासी 52 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है.

सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कि जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1632 हो गई है, जिले में एक्टिव केस 130 हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 31 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज जारी है.

पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.