सोलन: सोलन नगर निगम में शुक्रवार को लगभग 4 महीनों के बाद आखिरकार जनरल हाउस (Solan MC House) आयोजित हुआ. जिसमे शहर के कई मुद्दों सहित निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि मोहन पालिका (Municipal cooperation solan General House) चम्बाघाट के समीप बने यात्री निवास की खस्ताहालत को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा निगम की प्रॉपर्टी (Property) को नुक्सान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की जा रही है.
मेयर पूनम ग्रोवर (Mayor of Municipal corporation solan) ने बताया कि हाउस में कोठों के समीप निगम की जमीन पर गरीबों के लिए हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in himachal) के तहत 250 मकान बनाये जाने पर बैठक में चर्चा हुई है. वहीं, 100 रुपए के हिसाब से शहर में पानी उपलब्ध करवाने के सवाल पर मेयर ने कहा कि सम्बंधित चर्चा और सहमति की प्रक्रिया पहली मीटिंग में ही पूरी कर निदेशालय को भेज दी गई है और वहां से जवाब आने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 2 महीने पहले फाइल भेजी थी.
उन्होंने रेहड़ी फड़ी धारकों को दुकानें दिए जाने के सवाल पर कहा कि यहां जमीन विवाद को लेकर उपायुक्त सोलन से चर्चा की गई है, लेकिन उन्होंने जल्द लैंड ट्रांसफर का (Land dispute MC Solan) आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वार्डों के विकास कार्यों के लिए पहले 10-10 लाख दिए गए थे. वहीं, काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किये गए हैं.
उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में सभी पार्षदों को 25-25 लाख दिए जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के 17 वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट्स खरीदी जा (Street lights in MC solan wards) रही हैं. अभी ट्रायल के लिए 200 लाइट्स मंगवाई गई हैं. इसके लिए विद्युत् बोर्ड से 68 लाख रूपए का एस्टीमेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों और सार्वजनिक शौचालयों की खस्ताहालत को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं शहर के सार्वजनिक पार्कों में (CCTV Camera in Parks) सीसीटीवी कैमरा, लाइट और झूलों के लिए बजट बनाया गया है. उनका भी जीर्णोद्धार किया (Renovation work of parks) जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा, 90 फीसदी सही बिल जनरेट कर रही कंपनी