सोलन: जिला सोलन में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. बीती रात चोरों ने सोलन से एक स्कूटी चोरी कर उसे अश्विनी खड्ड के पास आग के हवाले कर दिया.
स्थानीय युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल किया है. मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घटना की जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.