सोलन: जिला सोलन में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 30 हो गया है. चौपाल की 70 वर्षीय महिला की एमएमयू कुम्हारहट्टी में मौत हो गई है.
मृतक महिला पिछले कई दिनों से एमएमयू में एडमिट थी. उन्हें सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनका 25 सितंबर को सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया था. उसके बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.
इसी तरह नालागढ़ के एक व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है. उनका पीजीआई में ही कोरोना का सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया था. उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
सीएमओ सोलन डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 3048 हो चुका है जिसमें से 477 मामले एक्टिव हैं. वहीं, 2528 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं जिला में अब तक 30 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती: शिमला में कब लगी राष्ट्रपिता की प्रतिमा...किसने बनाई...कोई नहीं जानता