नालागढ़ः जिला सोलन के नालागढ़ में स्वारघाट सड़क पर ट्रक और फोर व्हीलर के बीच में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर के परखच्चे उड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में फोर व्हीलर चालक मनोज कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी उपरला नंगल गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने फोर व्हीलर चालक को गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
वहीं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और नालागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए नालागढ़ हस्पताल के डॉ. मनोज ने बताया कि फोर व्हीलर चालक को कुछ लोग गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल लेकर आए थे जिस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच, सौ साल पूरे होने पर नहीं होगा जश्न