ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 PM - रिज मैदान पर फुल ड्रेस रिहर्सल

भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि हरीश नामक व्यक्ति ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep rathore on Poisonous Liquor case) ने प्रदेश में अवैध शराब कांड की न्यायिक जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच तभी संभव होगी, जब इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:59 PM IST

भोरंज में देशी शराब मार्का की 68 पेटी व 2 बोतल बरामद, नीरज ठाकुर से ही जुड़ रहे हैं तार

भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि हरीश नामक व्यक्ति ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं. इसके बाद टीम ने थाना भोरंज क्षेत्राधीन शराब के ठेकों पर दबिश दी. जिसमें विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद (spurious liquor in Bhoranj) की गई. पुलिस के मुताबिक शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से पाया गया है.

मंडी अवैध शराब मामला: कुलदीप राठौर ने न्यायिक जांच की उठाई मांग, सरकार पर लगाए ये आरोप

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep rathore on Poisonous Liquor case) ने प्रदेश में अवैध शराब कांड की न्यायिक जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच तभी संभव होगी, जब इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों से अवैध शराब की फैक्ट्री चालू थी और पुलिस एवं आबकारी विभाग इसको लेकर क्यों चुप थे. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

REPUBLIC DAY: रिज मैदान पर फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखी सैन्य ताकत की झलक, देश भक्ति की धुन से गूंज उठी राजधानी

सोमवार को राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विभिन्न सैन्य टुकड़ियों द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की (Republic Day parade Rehearsal) फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान पूरा रिज मैदान देश भक्ति की धुन से गूंजायमान हो गया. कदम से कदम मिलाती सैन्य जवानों की टुकडियों को देखकर आम लोगों में भी एक नया जोश और उत्साह दिखा. बता दें कि 26 जनवरी को रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा (REPUBLIC DAY PARADE IN SHIMLA) जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

कालका शिमला ट्रैक पर भूस्खलन के चलते नहीं चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

कालका शिमला रेल ट्रैक पर भूस्खलन के (Landslide on shimla kalka railway track) चलते सोमवार को इस रूट पर ट्रेनें नहीं चल पाईं. ट्रेन न चलने से पर्यटकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सोमवार को पर्यटक शिमला रेलवे स्टेशन तो पहुंचे, लेकिन ट्रेन न चलने की सूचना मिलने से निराश हो कर उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं, स्टेशन मास्टर जोगेंद्र ने बताया कि सोलन पास ट्रेक पर मलबा गिरने से सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और शाम तक मौसम साफ रहा, तो शाम को एक ट्रेन भेजी जाएगी. जबकि, मंगलवार सुबह से सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी

हिमाचल प्रदेश में ठंड से नहीं मिलेगी फिलहाल राहत, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश ठंड की चपेट (Himachal Weather Forecast) में है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है और आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के अप्पर हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है जबकि निचले क्षेत्रों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया (Himachal Weather Forecast) है.

कोविड के चलते सिरमौर शिक्षा खंड की ऑनलाइन हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रत्येक माह जिला सिरमौर के शिक्षा खंड की मासिक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें स्कूल एवं शिक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की जाती है. आज भी जिला ( sirmaur education block) मुख्यालय नाहन में इस बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल चलते यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. मीडिया से बात करते हुए डाईट संस्थान के प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि आज की मासिक बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया, जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई. विद्यार्थियों को कोविड वैक्स्सिन लगाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा हो सके, इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है.

नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on mandi liquor case) ने कहा कि नशे के तस्करों पर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो उदाहरण बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस मसले पर बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोटो बेशक कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को यूं ही पार्टी का पदाधिकारी नहीं बनाया जा सकता.

बालिका दिवस पर ऊना में कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के चेक

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को ऊना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया (Girl Child Day program in UNA) गया. जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत बालिकाओं को और उनके परिजनों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किए गए. इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को जानकारी भी दी गई.

Police caught chitta in Hamirpur: नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे थे युवक, झिरालड़ी में पुलिस ने दबोचे

हमीरपुर पुलिस ने नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे दो लोगों को रविवार देर रात झिरालड़ी के पास गिरफ्तार (Police caught chitta in Hamirpur) किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे और इसी दौरान दोनों के पास से 42.69 चिट्टा बरामद किया गया. सोमवार देर शाम तक दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का वन वे में कटा चालान, पढ़ें पूरा मामला

गांधी चौक से लेकर अस्पताल मार्ग तक वन वे में विपरीत दिशा से जा रही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने काटा (car Challan case in hamirpur) है. हालांकि गाड़ी में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मौजूद नहीं थी. वहीं गाड़ी में चालक सहित कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे. करीब 15 मिनट तक यातायात पुलिस चालक को ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती रही, लेकिन चालक ने लाइसेंस नहीं (hamirpur medical principal car Challan) दिखाया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है. अब चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर करने पर पीटीए की आपत्ति, परिजनों ने सीएम को लिखा पत्र

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर रखने के (Govt Degree College Dadahu) लिए कैबिनेट में मंजूरी भी प्रदान कर दी है. वहीं, ददाहू पंचायत सहित आसपास की कई पंचायतों द्वारा भी शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं. बावजूद इसके अब कॉलेज की पीटीए द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है. लिहाजा शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मंडी शराब कांड: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने निष्कासित कांग्रेसी नेता को घेरा, कही ये बात

भोरंज में देशी शराब मार्का की 68 पेटी व 2 बोतल बरामद, नीरज ठाकुर से ही जुड़ रहे हैं तार

भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि हरीश नामक व्यक्ति ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं. इसके बाद टीम ने थाना भोरंज क्षेत्राधीन शराब के ठेकों पर दबिश दी. जिसमें विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद (spurious liquor in Bhoranj) की गई. पुलिस के मुताबिक शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से पाया गया है.

मंडी अवैध शराब मामला: कुलदीप राठौर ने न्यायिक जांच की उठाई मांग, सरकार पर लगाए ये आरोप

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep rathore on Poisonous Liquor case) ने प्रदेश में अवैध शराब कांड की न्यायिक जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच तभी संभव होगी, जब इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों से अवैध शराब की फैक्ट्री चालू थी और पुलिस एवं आबकारी विभाग इसको लेकर क्यों चुप थे. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

REPUBLIC DAY: रिज मैदान पर फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखी सैन्य ताकत की झलक, देश भक्ति की धुन से गूंज उठी राजधानी

सोमवार को राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विभिन्न सैन्य टुकड़ियों द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की (Republic Day parade Rehearsal) फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान पूरा रिज मैदान देश भक्ति की धुन से गूंजायमान हो गया. कदम से कदम मिलाती सैन्य जवानों की टुकडियों को देखकर आम लोगों में भी एक नया जोश और उत्साह दिखा. बता दें कि 26 जनवरी को रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा (REPUBLIC DAY PARADE IN SHIMLA) जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

कालका शिमला ट्रैक पर भूस्खलन के चलते नहीं चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

कालका शिमला रेल ट्रैक पर भूस्खलन के (Landslide on shimla kalka railway track) चलते सोमवार को इस रूट पर ट्रेनें नहीं चल पाईं. ट्रेन न चलने से पर्यटकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सोमवार को पर्यटक शिमला रेलवे स्टेशन तो पहुंचे, लेकिन ट्रेन न चलने की सूचना मिलने से निराश हो कर उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं, स्टेशन मास्टर जोगेंद्र ने बताया कि सोलन पास ट्रेक पर मलबा गिरने से सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और शाम तक मौसम साफ रहा, तो शाम को एक ट्रेन भेजी जाएगी. जबकि, मंगलवार सुबह से सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेगी

हिमाचल प्रदेश में ठंड से नहीं मिलेगी फिलहाल राहत, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश ठंड की चपेट (Himachal Weather Forecast) में है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है और आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के अप्पर हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है जबकि निचले क्षेत्रों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया (Himachal Weather Forecast) है.

कोविड के चलते सिरमौर शिक्षा खंड की ऑनलाइन हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रत्येक माह जिला सिरमौर के शिक्षा खंड की मासिक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें स्कूल एवं शिक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की जाती है. आज भी जिला ( sirmaur education block) मुख्यालय नाहन में इस बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल चलते यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. मीडिया से बात करते हुए डाईट संस्थान के प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि आज की मासिक बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया, जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की गई. विद्यार्थियों को कोविड वैक्स्सिन लगाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा हो सके, इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है.

नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on mandi liquor case) ने कहा कि नशे के तस्करों पर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो उदाहरण बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस मसले पर बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोटो बेशक कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को यूं ही पार्टी का पदाधिकारी नहीं बनाया जा सकता.

बालिका दिवस पर ऊना में कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के चेक

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को ऊना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया (Girl Child Day program in UNA) गया. जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत बालिकाओं को और उनके परिजनों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किए गए. इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को जानकारी भी दी गई.

Police caught chitta in Hamirpur: नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे थे युवक, झिरालड़ी में पुलिस ने दबोचे

हमीरपुर पुलिस ने नमकीन के पैकेट में चिट्टा ले जा रहे दो लोगों को रविवार देर रात झिरालड़ी के पास गिरफ्तार (Police caught chitta in Hamirpur) किया है. दोनों आरोपी पिकअप में जा रहे थे और इसी दौरान दोनों के पास से 42.69 चिट्टा बरामद किया गया. सोमवार देर शाम तक दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का वन वे में कटा चालान, पढ़ें पूरा मामला

गांधी चौक से लेकर अस्पताल मार्ग तक वन वे में विपरीत दिशा से जा रही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने काटा (car Challan case in hamirpur) है. हालांकि गाड़ी में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मौजूद नहीं थी. वहीं गाड़ी में चालक सहित कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे. करीब 15 मिनट तक यातायात पुलिस चालक को ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती रही, लेकिन चालक ने लाइसेंस नहीं (hamirpur medical principal car Challan) दिखाया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है. अब चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर करने पर पीटीए की आपत्ति, परिजनों ने सीएम को लिखा पत्र

ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर रखने के (Govt Degree College Dadahu) लिए कैबिनेट में मंजूरी भी प्रदान कर दी है. वहीं, ददाहू पंचायत सहित आसपास की कई पंचायतों द्वारा भी शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं. बावजूद इसके अब कॉलेज की पीटीए द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है. लिहाजा शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मंडी शराब कांड: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने निष्कासित कांग्रेसी नेता को घेरा, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.