ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - outsourced employees demand

आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर जुबानी प्रहार किए. सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. हमीरपुर जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों (outsourced employees demand)ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:02 PM IST

Snowfall से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयार किया प्लान

सर्दियों का सीजन शुरू होते ही शिमला जिला प्रशासन (Shimla District Administration) भी तैयारियों में जुट गया है. वीरवार को बचत भवन में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभागों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर 30 नवम्बर तक जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कॉमनिकेशन प्लान (Communication Plan) बनाया जा सके.

Hamirpur : बढ़ती महंगाई के खिलाफ CPM का धरना प्रदर्शन, सरकार पर लगाए आरोप

देश में बढ़ती महंगाई (Rising inflation in the country) से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol-Diesel Prices) में हुई बढ़ोतरी का प्रभाव खाद्य वस्तुओं (food items) पर भी पड़ा है जिसके कारण खाद्य सामग्रियों के दाम भी बढ़े हैं. आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर जुबानी प्रहार किए. सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

HAMIRPUR: डीसीएचसी एनआईटी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने CM को भेजा ज्ञापन, कार्यकाल बढ़ाने की मांग

हमीरपुर जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों (outsourced employees demand)ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा.आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त देव श्वेता बनिक(Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

ABVP ने की Reappear Exam Result जल्द घोषित करने की मांग, छात्र संघ चुनाव को लेकर कही ये बात

एबीवीपी कुल्लू (ABVP Kullu) इकाई ने रिएपियर एग्जाम के परिणाम (Reappear Exam Result) को जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एबीवीपी इकाई सचवि नितिन ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्लस्टर यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने की मांग (Demand for state university) को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

(Trout fish in Himachal): देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल (Country's highest lake Chandratal) में अब देश दुनिया से आने वाले पर्यटक ट्राउट मछलियों का आखेट कर स्वाद चख सकेंगें. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति (Fisheries Department Lahaul Spiti) के उप निदेशक महेश कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति की सिस्सू झील में भी ट्राउट फिश तैयार (Trout fish ready in Sissu lake) हो रही है. ट्राउट मछलियां झीलों के जम जाने पर भी नीचे पानी में जिंदा रहती है और अपना भरपूर आहार ग्रहण करती है.

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने MLA सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन, की ये मांग...

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कुल्लू (Taxi Operators Union Kullu) का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यूनियन ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder Singh Thakur) के माध्यम से सरकार को भेजे ज्ञापन (memorandum) में सरकार से मांग की है कि टैक्सी ऑपरेटरों की मांगों पर सरकार गौर करे और समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करे.

BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP State Core Group meeting) में उपचुनावों में हार को लेकर मंथन हुआ. हार के क्या कारण रहे, इस बारे में गहनता से चर्चा हुई. हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP incharge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि जो कमियां इन उपचुनावों में रह गई, उन्हें दूर किया जाएगा. प्रदेश भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों (2022 Assembly Elections) में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी.

देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

देश के प्रथम मतदाता(country's first voter) मास्टर श्याम सरण नेगी (Master Shyam Saran Negi) एक दम स्वस्थ हैं. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत वीरवार को शिमला से मोबाइल वैन (mobile van) शुरू की गई, जिसे शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आउटसोर्स कर्मियों पर फैसला ले सकती है सरकार, सीएम जयराम ने मांगा ब्यौरा

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स(outsource) आधार पर सेवाएं देने वाले कर्मियों के लिए राहत की खबर की संभावना है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों की जानकारी मांगी(Outsourced personnel information sought) गई है. इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन (constitution of cabinet sub committee)भी किया गया.

ये भी पढे़ं: परवाणू बिल्डिंग हादसा: तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी

Snowfall से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयार किया प्लान

सर्दियों का सीजन शुरू होते ही शिमला जिला प्रशासन (Shimla District Administration) भी तैयारियों में जुट गया है. वीरवार को बचत भवन में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभागों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर 30 नवम्बर तक जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कॉमनिकेशन प्लान (Communication Plan) बनाया जा सके.

Hamirpur : बढ़ती महंगाई के खिलाफ CPM का धरना प्रदर्शन, सरकार पर लगाए आरोप

देश में बढ़ती महंगाई (Rising inflation in the country) से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol-Diesel Prices) में हुई बढ़ोतरी का प्रभाव खाद्य वस्तुओं (food items) पर भी पड़ा है जिसके कारण खाद्य सामग्रियों के दाम भी बढ़े हैं. आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर जुबानी प्रहार किए. सीपीएम (CPM) कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

HAMIRPUR: डीसीएचसी एनआईटी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने CM को भेजा ज्ञापन, कार्यकाल बढ़ाने की मांग

हमीरपुर जिला कोविड हेल्थ सेंटर एनआईटी (covid health center nit) में आउटसोर्स का काम कर रहे कर्मचारियों (outsourced employees demand)ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा.आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपायुक्त देव श्वेता बनिक(Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

ABVP ने की Reappear Exam Result जल्द घोषित करने की मांग, छात्र संघ चुनाव को लेकर कही ये बात

एबीवीपी कुल्लू (ABVP Kullu) इकाई ने रिएपियर एग्जाम के परिणाम (Reappear Exam Result) को जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एबीवीपी इकाई सचवि नितिन ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्लस्टर यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने की मांग (Demand for state university) को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

(Trout fish in Himachal): देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल (Country's highest lake Chandratal) में अब देश दुनिया से आने वाले पर्यटक ट्राउट मछलियों का आखेट कर स्वाद चख सकेंगें. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति (Fisheries Department Lahaul Spiti) के उप निदेशक महेश कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति की सिस्सू झील में भी ट्राउट फिश तैयार (Trout fish ready in Sissu lake) हो रही है. ट्राउट मछलियां झीलों के जम जाने पर भी नीचे पानी में जिंदा रहती है और अपना भरपूर आहार ग्रहण करती है.

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने MLA सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन, की ये मांग...

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कुल्लू (Taxi Operators Union Kullu) का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यूनियन ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder Singh Thakur) के माध्यम से सरकार को भेजे ज्ञापन (memorandum) में सरकार से मांग की है कि टैक्सी ऑपरेटरों की मांगों पर सरकार गौर करे और समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करे.

BJP core group meeting: उपचुनाव में मिली हार पर मंथन, 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बनी रणनीति

भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक (BJP State Core Group meeting) में उपचुनावों में हार को लेकर मंथन हुआ. हार के क्या कारण रहे, इस बारे में गहनता से चर्चा हुई. हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP incharge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि जो कमियां इन उपचुनावों में रह गई, उन्हें दूर किया जाएगा. प्रदेश भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों (2022 Assembly Elections) में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी.

देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

देश के प्रथम मतदाता(country's first voter) मास्टर श्याम सरण नेगी (Master Shyam Saran Negi) एक दम स्वस्थ हैं. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत वीरवार को शिमला से मोबाइल वैन (mobile van) शुरू की गई, जिसे शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आउटसोर्स कर्मियों पर फैसला ले सकती है सरकार, सीएम जयराम ने मांगा ब्यौरा

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स(outsource) आधार पर सेवाएं देने वाले कर्मियों के लिए राहत की खबर की संभावना है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों की जानकारी मांगी(Outsourced personnel information sought) गई है. इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन (constitution of cabinet sub committee)भी किया गया.

ये भी पढे़ं: परवाणू बिल्डिंग हादसा: तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.