ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Weather Update of Himachal

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की हैं. उसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि उन्हें भी सरकारी सेवा में 25 वर्ष के आस-पास का समय हो गया है, लेकिन आज तक कभी इतने उदार दिल से कर्मचारियों के लिए दरवाजे नहीं खोले. भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) से लेकर सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:00 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ने दिया उदार दिल का परिचय, कर्मचारी हितैषी है हिमाचल सरकार: डॉ. मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की हैं. उसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि उन्हें भी सरकारी सेवा में 25 वर्ष के आस-पास का समय हो गया है, लेकिन आज तक कभी इतने उदार दिल से कर्मचारियों के लिए दरवाजे नहीं खोले.

शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) से लेकर सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए. संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए.

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बीएड डिग्री धारकों (BEd degree holders) को जेबीटी (JBT) भर्ती के लिए पात्र किए जाने के फैसले से जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं (JBT and DLED trainees) ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार (JBT trainees boycott classes) कर दिया है और मांग की है कि कक्षा पांच तक जेबीटी को ही कंसीडर किया जाए (Only JBT should be considered till class five) न कि बीएड धारकों को.

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा (Himachal BJP organization minister Pawan Rana) को पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of organization minister of Punjab BJP) भी सौंप दी गई है. यह निर्णय पंजाब के संगठनमंत्री (Organizing Minister of Punjab) को चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपने के बाद लिया गया है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने पवन राणा की जमकर तारीफ की थी.

पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस

कांगड़ा जिले के पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का चंडीगढ़ में निधन (Shiv Kumar Passed Away) हो गया है. सोमवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ. शिव कुमार गोस्वामी गणेश दत्त के प्रिय शिष्य और पंडित अमरनाथ के छोटे बेटे थे, पंडित अमरनाथ ने बैजनाथ क्षेत्र में पहले निजी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी.

शिमला जिले में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट की वजह से 4 घर जलकर हुए राख

रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के शराड गांव में शॉट सर्किट से चार घर जल गए (Four houses burnt). हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की पुष्टि अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने की है.

Weather Update of Himachal : दक्षिण भारत में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

Weather Update of Himachal : आज भी दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के दक्षिण तटीय भागों और आस-पास के इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in tamilnadu) बना हुआ है, जिससे बारिश की संभावना है. वहीं, एक दिसंबर से हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) की संभावना है. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) की तरफ से प्रदेश में 30 नवंबर तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई गई है.

UNA: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं, राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर (Chintpurni Temple Complex) में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

सीएम ने कुपवी में 180 करोड़ के शिलान्यास किए, एसडीएम ऑफिस और डिग्री कॉलेज की भी दी सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kupvi) रविवार को चौपाल के कुपवी को कई तोहफे दिए. सीएम ने 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के (CM laid foundation stone in Kupvi) लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. कुपवी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय (SDM Office Kupvi) तथा राजकीय महाविद्यालय (Degree college Kupvi) खोलने की घोषणा की.

ये भी पढे़ं: farm law repeal : लोक सभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला बिल पारित

मुख्यमंत्री जयराम ने दिया उदार दिल का परिचय, कर्मचारी हितैषी है हिमाचल सरकार: डॉ. मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की हैं. उसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि उन्हें भी सरकारी सेवा में 25 वर्ष के आस-पास का समय हो गया है, लेकिन आज तक कभी इतने उदार दिल से कर्मचारियों के लिए दरवाजे नहीं खोले.

शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) से लेकर सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए. संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए.

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

बीएड डिग्री धारकों (BEd degree holders) को जेबीटी (JBT) भर्ती के लिए पात्र किए जाने के फैसले से जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं (JBT and DLED trainees) ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार (JBT trainees boycott classes) कर दिया है और मांग की है कि कक्षा पांच तक जेबीटी को ही कंसीडर किया जाए (Only JBT should be considered till class five) न कि बीएड धारकों को.

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा (Himachal BJP organization minister Pawan Rana) को पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of organization minister of Punjab BJP) भी सौंप दी गई है. यह निर्णय पंजाब के संगठनमंत्री (Organizing Minister of Punjab) को चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपने के बाद लिया गया है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने पवन राणा की जमकर तारीफ की थी.

पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस

कांगड़ा जिले के पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का चंडीगढ़ में निधन (Shiv Kumar Passed Away) हो गया है. सोमवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ. शिव कुमार गोस्वामी गणेश दत्त के प्रिय शिष्य और पंडित अमरनाथ के छोटे बेटे थे, पंडित अमरनाथ ने बैजनाथ क्षेत्र में पहले निजी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी.

शिमला जिले में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट की वजह से 4 घर जलकर हुए राख

रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के शराड गांव में शॉट सर्किट से चार घर जल गए (Four houses burnt). हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की पुष्टि अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने की है.

Weather Update of Himachal : दक्षिण भारत में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

Weather Update of Himachal : आज भी दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के दक्षिण तटीय भागों और आस-पास के इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in tamilnadu) बना हुआ है, जिससे बारिश की संभावना है. वहीं, एक दिसंबर से हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) की संभावना है. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) की तरफ से प्रदेश में 30 नवंबर तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई गई है.

UNA: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं, राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर (Chintpurni Temple Complex) में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.

सीएम ने कुपवी में 180 करोड़ के शिलान्यास किए, एसडीएम ऑफिस और डिग्री कॉलेज की भी दी सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kupvi) रविवार को चौपाल के कुपवी को कई तोहफे दिए. सीएम ने 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के (CM laid foundation stone in Kupvi) लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. कुपवी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय (SDM Office Kupvi) तथा राजकीय महाविद्यालय (Degree college Kupvi) खोलने की घोषणा की.

ये भी पढे़ं: farm law repeal : लोक सभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला बिल पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.