ETV Bharat / city

'लाल सोने' से किसान मालामाल, सोलन में टमाटर को मिल रहे अच्छे दाम - कोरोना न्यूज

सोलन जिला का लाल सोना यानी टमाटर देश के हर कोने तक पहुंच कर लोगों की रसोई में चार चांद लगा रहा है, क्योंकि हिमाचल के टमाटर की इन दिनों बाहरी राज्यों में लगातार मांग बढ़ रही है. सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना किस्म का टमाटर 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक बिक रहा है, जबकि हाइब्रिड किस्म का टमाटर 500 से 600 रुपये तक बिक रहा है.

टमाटर पर विशेष स्टोरी
special story on tomatoes
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:58 PM IST

सोलन: देश में कोरोना जैसी महामारी की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी विकास की पटरी से नीचे उतर गई है, लेकिन सरकार द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के तहत दी गई रियायतों से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है. दरअसल मशरुम सीटी के नाम से मशहूर सोलन जिला का लाल सोना यानी टमाटर देश के हर कोने तक पहुंच कर लोगों की रसोई में चार चांद लगा रहा है, क्योंकि हिमाचल के टमाटर की इन दिनों बाहरी राज्यों में लगातार मांग बढ़ रही है.

लाल सोना यानी टमाटर की ज्यादा डिंमाड होने से रोजाना सब्जी मंडी में सैकड़ों क्रेट टमाटर लेकर आढ़तियां पहुंच रहे हैं और कोरोना वायरस के दौरान भी किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना किस्म का टमाटर 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक बिक रहा है, जबकि हाइब्रिड किस्म का टमाटर 500 से 600 रुपये तक बिक रहा है. इसके अलावा सोलन सब्जी मंडी से रोजाना टमाटर की 30 से 40 गाड़ियां यूपी, दिल्ली, फैजाबाद और राजस्थान जा रही है.

टमाटर कारोबारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों टमाटर की अच्छी फसल होने के साथ-साथ उसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. साथ ही इस बार टमाटर की पूर्ति कहीं से नहीं हो पा रही है, जिससे इन दिनों हिमाचल के टमाटर की मांग देश के कोने-कोने से आ रही है.

tomatoes
सोलन सब्जी मंडी में टमाटर.

टमाटर कारोबारी किशोर कुमार ने बताया कि पहले आशंका जताई जा रही थी कि किसानों को इस बार टमाटर के रेट अच्छे नहीं मिलेंगे, लेकिन जिस तरह से टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिला है, उससे किसान बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि सोलन सब्जी मंडी में टमाटर खदीदने के लिए यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के टमाटर कारोबारी आ रहे हैं.

वहीं, राजस्थान से आए टमाटर कारोबारी रामस्वरुप ने बताया कि उनके राज्य में टमाटर की पूर्ति नहीं हो रही है, जिससे वो हिमाचल से टमाटर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोलन के टमाटर किसानों को इस बार टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

सोलन सब्जी मंडी सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले साल करीब 3 लाख क्विंटल टमाटर का कारोबार सोलन सब्जी मंडी में किया गया था. उन्होंने कहा कि किसानों को 25 से 80 और 100 किलो तक टमाटर के दाम दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल 15000 क्विंटल टमाटर सब्जी मंडी में आ चुका है और किसानों को भी अच्छे रेट मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सोलन: देश में कोरोना जैसी महामारी की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी विकास की पटरी से नीचे उतर गई है, लेकिन सरकार द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के तहत दी गई रियायतों से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है. दरअसल मशरुम सीटी के नाम से मशहूर सोलन जिला का लाल सोना यानी टमाटर देश के हर कोने तक पहुंच कर लोगों की रसोई में चार चांद लगा रहा है, क्योंकि हिमाचल के टमाटर की इन दिनों बाहरी राज्यों में लगातार मांग बढ़ रही है.

लाल सोना यानी टमाटर की ज्यादा डिंमाड होने से रोजाना सब्जी मंडी में सैकड़ों क्रेट टमाटर लेकर आढ़तियां पहुंच रहे हैं और कोरोना वायरस के दौरान भी किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

बता दें कि सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना किस्म का टमाटर 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक बिक रहा है, जबकि हाइब्रिड किस्म का टमाटर 500 से 600 रुपये तक बिक रहा है. इसके अलावा सोलन सब्जी मंडी से रोजाना टमाटर की 30 से 40 गाड़ियां यूपी, दिल्ली, फैजाबाद और राजस्थान जा रही है.

टमाटर कारोबारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों टमाटर की अच्छी फसल होने के साथ-साथ उसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. साथ ही इस बार टमाटर की पूर्ति कहीं से नहीं हो पा रही है, जिससे इन दिनों हिमाचल के टमाटर की मांग देश के कोने-कोने से आ रही है.

tomatoes
सोलन सब्जी मंडी में टमाटर.

टमाटर कारोबारी किशोर कुमार ने बताया कि पहले आशंका जताई जा रही थी कि किसानों को इस बार टमाटर के रेट अच्छे नहीं मिलेंगे, लेकिन जिस तरह से टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिला है, उससे किसान बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि सोलन सब्जी मंडी में टमाटर खदीदने के लिए यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के टमाटर कारोबारी आ रहे हैं.

वहीं, राजस्थान से आए टमाटर कारोबारी रामस्वरुप ने बताया कि उनके राज्य में टमाटर की पूर्ति नहीं हो रही है, जिससे वो हिमाचल से टमाटर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोलन के टमाटर किसानों को इस बार टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

सोलन सब्जी मंडी सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले साल करीब 3 लाख क्विंटल टमाटर का कारोबार सोलन सब्जी मंडी में किया गया था. उन्होंने कहा कि किसानों को 25 से 80 और 100 किलो तक टमाटर के दाम दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल 15000 क्विंटल टमाटर सब्जी मंडी में आ चुका है और किसानों को भी अच्छे रेट मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.