सोलन: राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में (Himachal day celebration Thodo ground solan) आयोजित किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी है. उन्होंने कहा कि यह सोलन जिला के लिए हर्ष का विषय है कि इस वर्ष का पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन (State level Himachal day celebration) के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित विभिन्न नियमों के पालन के साथ आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि समारोह में पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा. इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
विभिन्न विभाग झांकियों के माध्यम से भी प्रदेश के विकास को लोगों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्ण राज्यत्व दिवस (statehood day Himachal) के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अन्य को सम्मानित भी करेंगे. वहीं, पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा सोलन पहुंचे. उन्होंने ठोडो मैदान में विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया और उचित दिशा-निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें: लाहौल में मौसम खराब, सोलंग नाला तक ही भेजे जा रहे पर्यटक