सोलन: प्रदेश में सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इससे जहां लोगों को इनकम स्त्रोत पैदा होंगे, वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. यह बातें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक (BJP Cooperative Cell) और कांगड़ा प्राथमिक कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कमल नयन शुक्रवार को (BJP leader Kamal Nayan reached Solan) अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे पर कही.
कमल नयन ने कहा कि जब से केंद्र सरकार में सहकारिता विभाग का मंत्रालय स्थापित किया गया है तब से कोऑपरेटिव विभाग ने (Cooperative department Himachal) गति प्राप्त की है. उन्होंने सहकारिता को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री अमित शाह और प्रदेश सरकार के कार्यों का उल्लेख करते कहा कि प्रदेश भर में एक हजार कोऑपरेटिव ग्रुप बनाने का (cooperative groups in Himachal) लक्ष्य रखा गया है. जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में (Kangra Cooperative Bank) कांगड़ा प्राथमिक बैंक और ग्रामीण विकास बैंक आज के समय में किसान बागवान गरीब व मजदूरों के लिए जमीन के ऊपर बिना गारंटी के लोन मुहैया करवा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो युवा बेरोजगार हुए, उन्हें सुविधा के तौर ओर सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान किए गए हैं.
ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन ने कहा कि अभी तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 29 करोड़ रुपए का लोन कांगड़ा प्राथमिक बैंक और ग्रामीण विकास बैंक के माध्यम से दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी इन बैंकों की 82 शाखाएं हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन बैंकों के माध्यम से सुविधा लेकर रोजगार सृजित कर इन बैंकों का भी सुदृढ़ीकरण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे