सोलन: सोलन पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में दिल्ली से दो विदेशी मूल के तस्करों को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों धर्मपुर में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ से चिट्टा तस्करों की जानकारी मिली थी.
बता दें कि बीते दिनों धर्मपुर पुलिस ने नाके के दौरान अर्की के युवक को13.95 ग्राम चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अब दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने 29 वर्षीय इनोसेंट ओलुचुकवू निवासी जबोको नाइजीरिया और 35 वर्षीय स्टीफेन चिडुबेम उली नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सोलन पुलिस करीब एक वर्ष में अब तक 10 विदेशी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस साल अब तक नशे के संदर्भ में लगभग 63 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस का नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.