ETV Bharat / city

हेल्थ मिनिस्टर चुनावों में व्यस्त, गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं 'वेंटिलेटर' पर: कांग्रेस - सोलन कांग्रेस का मंत्री पर बड़ा आरोप

सोलन कांग्रेस ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल पर हमला बोला है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से डॉ. राजीव सैजल की ओर से हेल्थ विभागों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मंत्री खुद सोलन जिला से संबंध रखते हैं लेकिन अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुचारू रूप से चला पाना उनके बस में नहीं है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 1:09 PM IST

सोलन: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में जहां एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है, वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल चुनावों में व्यस्त हैं.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से हेल्थ विभागों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब स्वास्थ्य मंत्री खुद ही काम करने को तैयार नहीं है तो विभाग कैसे काम करेगा. उन्होंने सोलन क्षेत्र अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और वेंटिलेटर सुविधा ना होने पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटिलेटर पर

शिव कुमार का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जिला भर से लोग उपचार के लिए आते हैं लेकिन इस अस्पताल में पिछले 6 महीने से सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी हुई है. कई बार इस बारे में प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में सुविधाओं का अभाव

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि सोलन जिला स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का गृह जिला है लेकिन मंत्रीजी फिर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. मंत्री खुद सोलन जिला से संबंध रखते हैं लेकिन अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुचारू रूप से चला पाना उनके बस में नहीं है.

शिव कुमार ने कहा कि मंत्री डॉ. राजीव सैजल स्वास्थ्य सुविधाओं के ध्यान की तरफ ध्यान न देकर चुनावों में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस का समर्थन करके भाजपा को जवाब दे चुकी है.

सोलन: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में जहां एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है, वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल चुनावों में व्यस्त हैं.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से हेल्थ विभागों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब स्वास्थ्य मंत्री खुद ही काम करने को तैयार नहीं है तो विभाग कैसे काम करेगा. उन्होंने सोलन क्षेत्र अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और वेंटिलेटर सुविधा ना होने पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटिलेटर पर

शिव कुमार का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जिला भर से लोग उपचार के लिए आते हैं लेकिन इस अस्पताल में पिछले 6 महीने से सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी हुई है. कई बार इस बारे में प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में सुविधाओं का अभाव

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि सोलन जिला स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का गृह जिला है लेकिन मंत्रीजी फिर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. मंत्री खुद सोलन जिला से संबंध रखते हैं लेकिन अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुचारू रूप से चला पाना उनके बस में नहीं है.

शिव कुमार ने कहा कि मंत्री डॉ. राजीव सैजल स्वास्थ्य सुविधाओं के ध्यान की तरफ ध्यान न देकर चुनावों में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस का समर्थन करके भाजपा को जवाब दे चुकी है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.