सोलनः हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसमें कुछ पाबंदियां रहेंगी. सरकारी, निजी ऑफिस व संस्थान बंद रहेंगे. बाजार, जिम, स्विमिंग पूल, माल, सिनेमा हॉल, थियेटर आदि बंद रहेंगे. साथ ही शराब के ठेके, आहते व बार के साथ सैलून व बार्बर शॉप्स भी बंद रहेंगी.
राशन की दुकानें पीडीएस सहित चाहे वह पड़ोस में हो, रोड साइड हो या फिर स्ट्रीट कॉर्नर पर हो, फूड, किराना, फल, सब्जी, डेयरी, दूध उत्पाद, मीट, फिश, पशु आहार, खाद्य व कीटनाशक आदि की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने के लिए जारी आदेश पहले की तरह रहेंगे. यानी शनिवार और रविवार को फल, सब्जी, दूध व दूध उत्पाद की दुकानें ही खुली रहेंगी.
4 और इससे ज्यादा लोग इकट्ठे हुए तो होगी कार्रवाई
कोरोना कर्फ्यू के नए आदेशों के बारे जानकारी देते हुए डीसी सोलन के सी चमन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सरकार ने 7 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कहीं भी 4 और इससे से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना कर्फ्यू में यह सेवाएं रहेंगी जारी
हेल्थ संस्थान कार्य करते रहेंगे. इनमें काम करने वाला स्टाफ भी कार्य करता रहेगा. वहीं, पोस्ट सर्विस, इंश्योरेंस, सैनिटाइजेशन कार्य, पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे. कृषि, बागवानी के काम जारी रहेंगे.पब्लिक व प्राइवेट काम भी जारी रहेंगे, लेकिन मौजूदा सामग्री के साथ ही कार्य करना होगा. इसके लिए निर्माण कार्य से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
बॉर्डर पर बरती जायेगी सख्ती
फील्ड में चले पीडब्ल्यूडी के काम जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंटरस्टेट मूवमेंट को लेकर पिछले ऑर्डर ही जारी रहेंगे. बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. अगर वह बिना रिपोर्ट आते हैं तो उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा और सातवें दिन उनके सैंपल लिए जाएंगे. ई-पास सिस्टम बरकरार है. बॉर्डर पर ई-पास पर दिए पते की वेरिफिकेशन की जाएगी. अगर कोई गलत जानकारी दिए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा गाड़ियों की वर्कशॉप भी खुलीं रहेंगी.
बिना कारण बाहर निकले तो होगी कार्रवाई
होटल पहले की एसओपी के तहत खुलें रहेंगे. उन्होंने कहा कि पब्लिक और लोकल ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी क्षमता के साथ चलती रहेगी. टैक्सियां भी चलती रहेंगी. मूवमेंट के लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं है, लेकिन बिना कारण बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कल से जिला में नाकांबदी शुरू हो जाएगी. आने जाने वालों को घर से निकलने का कारण बताना होगा. अगर कोई बिना कारण निकला पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
शादियों पर रहेगी विशेष नजर
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि वहीं, शादियां के लिए जो अनुमति ली गई, उसके अनुसार बीस लोगों के साथ ही शादी निपटानी होगी. साथ में कहा कि आने वाले समय में और पाबंदियों की जरूरत हुई तो की जाएंगी. शादियों पर विशेष नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि नियमों के अनुसार ही शादियां निपटाएं. भीड़ इकट्ठी ना करें. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी हो रही है और चालान भी किए जा रहे हैं.
जिला में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की संख्या पर्याप्त
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि जिला में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की संख्या पर्याप्त है और अगर ज्यादा बेड कैपेसिटी की जरूरत पड़ती है तो उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव से दूध, सब्जियां बेचने आने वाले लोग सुबह आकर अपना सामान बेचकर घर वापिस जा सकते है, उन्हें किसी भी तरह की पास की जरूरत नहीं होगी. सब्जी मंडी खुली रहेगी. डीसी ने जिला वासियों से इस दौरान नियमों का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें- हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सोलन में 12 साल के बच्चे की हुई मौत