सोलन: नगर परिषद को लेकर इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पहले कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल ने नगर परिषद के कार्यप्रणाली सवाल खड़े किए. उसके बाद कांग्रेस विधायक के आरोपों पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पलटवार किया था. लेकिन वार-पलटवार का दौर यहीं नहीं थमा. अब कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सरदार सिंह ने ठाकुर ने पवन गुप्ता के आरोपों पर पलटवार करके सियासी घमासान मचा दिया है.
सरदार सिंह ठाकुर ने नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा सोलन विधायक के कामों का श्वेत पत्र मांगे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार भाजपा की है, ऐसे में बीजेपी खुद सोलन में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा निकाले. सरदार सिंह ठाकुर ने कहा कर्नल धनीराम शांडिल ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए सोलन में कई विकास कार्य कराए. धनीराम शांडिल ने मंत्री रहते हुए 463 करोड़ रुपये सोलन विधानसभा क्षेत्र को दिए. लेकिन बीजेपी सरकार धनीराम शांडिल द्वारा शुरु किए विकास कार्यों को ही अभी तक पूरा नहीं करवा पाई है.
कांग्रेस नेता सरदार सिंह ठाकुर ने कहा कि पवन गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पवन गुप्ता सोलन नगर परिषद के अध्यक्ष थे, लेकिन अब सिर्फ पार्षद बनकर रह गए हैं. अगर पवन गुप्ता ने काम किया होता तो ऐसे सवाल खड़े ना करते. उन्होंने पवन गुप्ता को नसीहत देते हुए सियासी बिल्ली खम्भा नोचे की कहावत कह डाली.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर सुंदरनगर पुलिस का शिकंजा, चरस की खेप के साथ एक शख्स गिरफ्तार