सोलन: संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha ) के बैनर तले आज किसानों ने शहर के चिल्ड्रेन पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा का विरोध किया गया. साथ ही हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मनीष ठाकुर (Convener of Sanyukt Kisan Morcha Manish Thakur) ने बताया कि आज बैठक के दौरान स्थानीय मुद्दे पर भी किसानों के साथ चर्चा की गई है.
मनीष ठाकुर ने कहा कि किसानों से भी सयुंक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारि लगातार स्थानीय मुद्दों के बारे में बातचीत कर रहे हैं. मनीष ने कहा कि सोलन जिले की नकदी फसलों जैसे टमाटर और अन्य नकदी उत्पाद को इन दिनों किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर लगातार कर्जा बढ़ता जा रहा है, कीटनाशक दवाइयों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की केसीसी ब्याज को सरकार खत्म करे.
मनीष ठाकुर ने आम जनता से भी अपील की है कि वे लोग आगे आकर किसानों का समर्थन करें ताकि किसानों की आवाज बुलंद हो सके. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए भी अब आम जनता को आगे आकर किसानों का साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किस तरह से किसानों की आवाज को उठाया जाए इसके लिए भी आज बैठक में चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस का राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से हुई बहसबाजी
ये भी पढ़ें: कुल्लू: 900 रुपये में मनाली-त्रिलोकीनाथ की सैर कर सकेंगे सैलानी