सोलनः अनलॉक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सुड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. नालागढ़ दत्तोवाल के नजदीक विद्युत उप केंद्र के साथ देर रात सड़क हादसा हुआ. हादसे में कार और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने हरियाणा निवासी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तकरीबन 12 बजे स्वारघाट की तरफ से नालागढ़ एक कार गलत दिशा में आ रही थी, जोकि सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई. वहीं, कार चालक की पहचान अनिल कुमार पुत्र सतपाल निवासी रायपुर रानी हरियाणा के रूप में हुई है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार चालक व उसके साथ बैठी रिश्तेदार महिला और उसका 12 वर्षीय लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें पहले उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल लाया गया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
नालागढ़ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जब उच्च अधिकारियों ने इस मामले पर बयान लिया गया तो उन्होंने मॉनसून सत्र के शुरू होने का हवाला देते हुए कैमरे पर बयान देने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: सुबाथू में करीब 250 फीट नीचे लुढ़की कार, CCTV में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट