ETV Bharat / city

परवाणू बिल्डिंग हादसा: तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी - Parwanoo building incident

परवाणू बिल्डिंग हादसे (Parwanoo building incident) के तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है. इलेक्ट्रीशियन नरेश को खोजने के लिए कैमरों की मदद ली जा रही है. प्रशासन का कहना है कि अगर कैमरे से भी नरेश को खोजा नहीं जा सका तो डॉग स्कॉट (Doug Scott in himachal) भी मदद ली जाएगी.

Building collapse in parwanoo
परवाणू बिल्डिंग हादसा
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 3:10 PM IST

सोलन: बीते मंगलवार को परवाणू के सेक्टर-2 में तिमंजिला इमारत के गिरने (Building collapse in parwanoo) के बाद अब तक तीन घायलों और एक मृतक को बाहर निकाला जा चुका है. इस बीच सिर्फ एक मजदूर, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन (electrician) है और हादसे के दौरान अंदर काम कर रहा था. उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

बचाव दल हर जगह पर 10-10 फीट खोदकर और फिर अंदर कैमरा (camera) डालकर चेक कर रहा है कि आखिर नरेश अंदर है या नहीं. यह भी बता दें कि चार जगहों पर कटिंग की जा चुकी है, जिसके माध्यम से अंदर देखा जा रहा है कि क्या कोई रास्ता है जिससे नरेश को खोज निकाला जा सके.

वीडियो

वहीं, तीसरे दिन के बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से अंदर जाने के प्रयास हुए. जिसके लिए एंट्री पर लगे सरियों को निकालकर आगे बढ़ा गया. सुबह सवेरे एसडीएम डॉ. संजीव धीमान (SDM Dr. Sanjeev Dhiman) और तहसीलदार मनमोहन जिष्टू (Tehsildar Manmohan Jistu) मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान एक बेसहारा कुत्ता (stray dog) इस बिल्डिंग में अंदर घुस गया जो कुछ देर बाद वापस आ गया. ऐसे में अब इस काम में डॉग स्कॉट (Doug Scott) की मदद भी ली जा सकती है.

राहत दल फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि राहत और बचाव कार्य (relief and rescue operations) लगातार जारी है. 3 से 4 जगहों पर खोदकर कैमरा डालकर चेक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस काम में डॉग स्कॉट (Doug Scott in himachal) की मदद ली जा सकती है.

बता दें कि मंगलवार करीब डेढ़ बजे परवाणू के सेक्टर दो स्थित पुराने उद्योग का चार मंजिला भवन गिर गया. इस दौरान भवन के भीतर पांच मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ें : देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

सोलन: बीते मंगलवार को परवाणू के सेक्टर-2 में तिमंजिला इमारत के गिरने (Building collapse in parwanoo) के बाद अब तक तीन घायलों और एक मृतक को बाहर निकाला जा चुका है. इस बीच सिर्फ एक मजदूर, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन (electrician) है और हादसे के दौरान अंदर काम कर रहा था. उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

बचाव दल हर जगह पर 10-10 फीट खोदकर और फिर अंदर कैमरा (camera) डालकर चेक कर रहा है कि आखिर नरेश अंदर है या नहीं. यह भी बता दें कि चार जगहों पर कटिंग की जा चुकी है, जिसके माध्यम से अंदर देखा जा रहा है कि क्या कोई रास्ता है जिससे नरेश को खोज निकाला जा सके.

वीडियो

वहीं, तीसरे दिन के बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से अंदर जाने के प्रयास हुए. जिसके लिए एंट्री पर लगे सरियों को निकालकर आगे बढ़ा गया. सुबह सवेरे एसडीएम डॉ. संजीव धीमान (SDM Dr. Sanjeev Dhiman) और तहसीलदार मनमोहन जिष्टू (Tehsildar Manmohan Jistu) मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इस दौरान एक बेसहारा कुत्ता (stray dog) इस बिल्डिंग में अंदर घुस गया जो कुछ देर बाद वापस आ गया. ऐसे में अब इस काम में डॉग स्कॉट (Doug Scott) की मदद भी ली जा सकती है.

राहत दल फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि राहत और बचाव कार्य (relief and rescue operations) लगातार जारी है. 3 से 4 जगहों पर खोदकर कैमरा डालकर चेक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस काम में डॉग स्कॉट (Doug Scott in himachal) की मदद ली जा सकती है.

बता दें कि मंगलवार करीब डेढ़ बजे परवाणू के सेक्टर दो स्थित पुराने उद्योग का चार मंजिला भवन गिर गया. इस दौरान भवन के भीतर पांच मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ें : देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

Last Updated : Nov 25, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.