नालागढ़/बद्दी: नालागढ़ के दत्तोवाल इलाके में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दत्तोवाल इलाके में कई प्रवासी मजदूर रहते हैं. रविवार को प्रवासी मजदूर अपने काम पर चले गए थे. घर में बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस के युवक ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बिहार का निवासी बताया जा रहा है.
शाम को जब माता-पिता काम से लौटे तो बच्ची ने आप बीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने नालागढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.