सोलनः हिमाचल कैबिनेट में 2 और मंत्री पदों का विस्तार होना है, सरकार इसके लिए काफी समय से मंथन भी कर रही है. वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल से कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पद छोटा या बड़ा नहीं होता.
डॉक्टर सैजल ने कहा कि जो पद उन्हें कैबिनेट में मिला है उससे वे बहुत खुश है, क्योंकि वह उन्हें आम आदमी से जोड़ कर रखता है. उन्होंने कहा कि यह पद उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एक ऐसा विभाग है, जो आम लोगों को सरकार से जोड़ कर रखता है और ऐसे लोगों को सरकार की बहुत जरूरत है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गर्माती दिख रही है. प्रदेश में कुल 12 मंत्री हो सकते हैं, मंत्रिमंडल में दो पद अभी खाली हैं. अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाने और किशन कपूर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हिमाचल कैबिनेट में दो मंत्री पद खाली हैं.
ये भी पढ़ेः हमीरपुर के विपिन डोगरा ने प्राइवेट नौकरी छोड़ शुरू किया खरगोश पालन, कमा रहे लाखों