सोलन: सलोगड़ा के हरठ गांव के साथ जंगल में नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गला -सड़ा शव (dead body found in solan)मिला है. पंचायत प्रधान ने शव की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया.
एसपी वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सलोगड़ा के हरठ गांव के साथ जंगल में नाले के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का गला -सड़ा शव पड़ा है . जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि देखने में प्रतीत होता है कि शव काफी पुराना और जानवरों द्वारा नोचा गया है.
उन्होंने बताया कि शव के ऊपर नीले रंग की निकर और ग्रे रंग का ट्राउजर और काले रंग के जूते थे जिस से प्रतीत होता है की शव पुरुष का है.उन्होंने बताया की शव को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रखा गया और आज शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP