सोलनः पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण में जिला सोलन में मतदान रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. इसमें सोलन विकासखंड की 13, कंडाघाट विकासखंड की 9, धर्मपुर विकासखंड की 15, कुनिहार विकासखंड की 19 और नालागढ़ विकासखंड की 26 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है.
जिला सोलन के विकास खंड सोलन की 37 ग्राम पंचायतों में से 13 के लिए मतदान रविवार को हुआ. सुबह के समय मतदान धीमी गति से चला, लेकिन 10 बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी और लोग खुलकर मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले. वहीं, कई मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम न होने के कारण निराशा भी हाथ लगी. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व बीडीओ सोलन ललित कुमार दुलटा द्वारा विकास खंड सोलन में स्थापित सभी मतदान केंद्रों का दौरा किया गया.
बीडीओ सोलन ललित कुमार दुलटा ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन 10 बजे के बाद पोलिंग स्टेशनों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई और लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी