सोलन: भाजपा अपने कार्यकाल में सिर्फ कांग्रेस के ही किए गए कामों पर शिलान्यास पट्टिकाएं लगा रही है, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है तो अपनी हार को देखते हुए केंद्र से अपने शीर्ष नेतृत्व और मंत्रियों को आमंत्रण दिया जा रहा है, ताकि वे आए और अपनी केंद्र सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखें. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह बात कही (pratibha singh press conference in solan) है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से धर्म, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती आई है. वहीं अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा अब परिवारवाद जैसी बातें करने पर उतर आई है.
बिना भेदभाव कांग्रेस ने किया है प्रदेश का विकास: प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्वारा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह एकजुट होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि वह बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार (pratibha singh on jairam government) बनाएंगे. प्रतिभा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश का बिना भेदभाव एक समान विकास करवाया है. उन्होंने कहां कि भाजपा की डबल इंजन की पोल इन चुनावों में खुल जाएगी.
हर भर्ती में धांधली कर रही जयराम सरकार: प्रतिभा सिंह ने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को आईना दिखा दिया है और आगे भी कांग्रेस की जीत निश्चित है, क्योंकि बेतहाशा महंगाई के कारण लोग हताश हैं. उन्होंने पुलिस भर्ती मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल में प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय शुरू हुए विकास कार्यों के महज रिबन ही काटे हैं. इस सरकार में एक ईंट तक नहीं लगी. प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेज कांग्रेस की देन हैं.
घर द्वार जाकर होगा विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों का सर्वे: प्रतिभा सिंह ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी जनता के घर द्वार जाकर उस उम्मीदवार को चुनेगी जो चुनाव में जीतने योग्य होगा. किसी भी पैराशूट को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया (pratibha singh on himachal assembly election) जाएगा. सर्वे करवाकर बेहतरीन तरीके से टिकट आवंटन किया जाएगा ताकि अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में सत्तासीन हो सके.