सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सराज विधानसभा क्षेत्र वासियों द्वारा रखे गए बद्दी में परिवार मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Pariwar Milan Karyakram in Baddi) यहां कहा कि आज वह सराज के वासियों से मिलने के लिए बद्दी आए और उनके साथ समय बिताने का मौका मिला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने सराज के साथ पूरे हिमाचल में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा की वह आज बद्दी से ही सराज वासियों से वोट मांगने की शुरूआत कर रहे हैं. (CM Jairam met Saraj people in Baddi)
उन्होंने कहा कि जब पहली बार विधायक बना था तो विधानसभा की सिर्फ 16 पंचायतों में सड़कें थीं और आज 78 पंचायतों में सड़कें पहुंच चुकी है. जिससे पता चलता है कि विकास तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने सराज वासियों को कहा कि वह पहले विधायक हैं जो एरिया से लगातार पांच बार के विधायक हैं और यह क्रम जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए आप सभी के साथ की जरूरत है.
हर जिम्मेदारी को निभाया बखूबी से: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली थी उससे हिमाचल को करीबन से जानने का मौका मिला और विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हिमाचल में इंडस्ट्री पैकेज दिया था जिसके बाद वर्तमान के कार्यकाल में इंडस्ट्री निवेश में सबसे बड़ी छलांग लगाई है और लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट देकर विकास की गति व डबल इंजन सरकार के विकास का उदाहरण दे दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति में मंडी दूसरा सबसे बड़ा जिला, एक क्लिक पर पढ़ें 10 सीटों का समीकरण