ETV Bharat / city

कांग्रेस छोड़ AAP के हुए कांग्रेस नेता पलक राम कश्यप, सोलन सदर सीट से मांगा था टिकट - Himachal assembly elections

हिमाचल कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. बता दें कि सोलन सदर से टिकट न मिलने से निराश कांग्रेस नेता पलक राम कश्यप ने कांग्रेस छोड़ा आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. वहीं, उनके साथ चतर सिंह रघुवंशी ने भी आम आदमी पार्टी हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. (Palak Ram Kashyap joins Aam Aadmi Party) (Chatar Singh Raghuvanshi joins AAP)

पलक राम कश्यप
पलक राम कश्यप
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:04 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) के नजदीक आते ही टिकट के चाहवान लगातार दल बदलने के रिवाज को जारी रखे हैं. इसी कड़ी में सोलन सदर सीट से टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस नेता पलक राम कश्यप ने टिकट न मिलने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. मंगलवार को शिमला में पार्टी कार्यालय में पलक राम कश्यप और उनके साथी चतर सिंह रघुवंशी ने आम आदमी पार्टी हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. (Palak Ram Kashyap joins Aam Aadmi Party) (Chatar Singh Raghuvanshi joins AAP)

पलक राम कश्यप के कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में जाने से अब सोलन सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस को इससे फर्क पड़ेगा तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में राह आसान नहीं रहने वाली है. पलक राम कश्यप 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से टिकट मांगते आए हैं, लेकिन अब 2022 में भी टिकट न मिलने से उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

Palak Ram Kashyap joins Aam Aadmi Party
पलक राम कश्यप और चतर सिंह रघुवंशी आप ज्वाइन करते हुए.

फिलहाल आम आदमी पार्टी ने अभी तक सोलन सदर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन पहले सूचना थी कि अंजू राठौर जो कि सायरी पंचायत से प्रधान हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट दे सकती है. लेकिन अब पलक राम कश्यप पर भी आम आदमी पार्टी दाव खेल सकती है. पलक राम कश्यप की जहां एक तरफ सोलन विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है वहीं, उनकी बहू एक बार जिला परिषद भी रह चुकी है. ऐसे में अब सोलन सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.

बता दें कि पलक राम कश्यप और चतर सिंह रघुवंशी दोनों ही सोलन जिले से ताल्लुक रखते हैं. पलक राम कश्यप गांव कड़ोग के स्थाई निवासी हैं और चतर सिंह रघुवंशी गांव मनोह टिकरी के स्थाई निवासी हैं. पलक राम कश्यप हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में डेप्युटी सेक्रेटरी की पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ चतर सिंह रघुवंशी ने 50 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और साथ ही साथ मशीवर ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं. इन दोनों ने ही आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में राजनीतिक जमीन तलाश रही AAP, 10 गारंटी से क्या होगा बेड़ा पार?

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) के नजदीक आते ही टिकट के चाहवान लगातार दल बदलने के रिवाज को जारी रखे हैं. इसी कड़ी में सोलन सदर सीट से टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस नेता पलक राम कश्यप ने टिकट न मिलने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. मंगलवार को शिमला में पार्टी कार्यालय में पलक राम कश्यप और उनके साथी चतर सिंह रघुवंशी ने आम आदमी पार्टी हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. (Palak Ram Kashyap joins Aam Aadmi Party) (Chatar Singh Raghuvanshi joins AAP)

पलक राम कश्यप के कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में जाने से अब सोलन सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस को इससे फर्क पड़ेगा तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में राह आसान नहीं रहने वाली है. पलक राम कश्यप 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से टिकट मांगते आए हैं, लेकिन अब 2022 में भी टिकट न मिलने से उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

Palak Ram Kashyap joins Aam Aadmi Party
पलक राम कश्यप और चतर सिंह रघुवंशी आप ज्वाइन करते हुए.

फिलहाल आम आदमी पार्टी ने अभी तक सोलन सदर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन पहले सूचना थी कि अंजू राठौर जो कि सायरी पंचायत से प्रधान हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट दे सकती है. लेकिन अब पलक राम कश्यप पर भी आम आदमी पार्टी दाव खेल सकती है. पलक राम कश्यप की जहां एक तरफ सोलन विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है वहीं, उनकी बहू एक बार जिला परिषद भी रह चुकी है. ऐसे में अब सोलन सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.

बता दें कि पलक राम कश्यप और चतर सिंह रघुवंशी दोनों ही सोलन जिले से ताल्लुक रखते हैं. पलक राम कश्यप गांव कड़ोग के स्थाई निवासी हैं और चतर सिंह रघुवंशी गांव मनोह टिकरी के स्थाई निवासी हैं. पलक राम कश्यप हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में डेप्युटी सेक्रेटरी की पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ चतर सिंह रघुवंशी ने 50 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और साथ ही साथ मशीवर ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं. इन दोनों ने ही आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में राजनीतिक जमीन तलाश रही AAP, 10 गारंटी से क्या होगा बेड़ा पार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.