ETV Bharat / city

सोलन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे NPS कर्मचारी, सरकार को दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:38 PM IST

सोलन जिला में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ओर से शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार को चेताया कि कर्मचारियों की मांग को नहीं माना तो प्रदेश में कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे. सोलन जिला के एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि एनपीएस कर्मचारी के बाद से लगातार पुरानी पेंशन की बहाली को मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे है और हर बार सरकार आश्वासन ही दे रही है.

NPS employees protest against government regarding old pension restoration in Solan
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन

सोलनः न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेशभर में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही सीएम जयराम ठाकुर को सभी जिला प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र भी भेजा गया.

सोलन में भी कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया कि कर्मचारियों की मांग को नहीं माना तो प्रदेश में कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे.

कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि सरकार न तो पुरानी पेंशन को बहाल कर रही है और न ही न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत सभी लाभों को दे रही है, जो कर्मचारियों का शोषण है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोलन जिला के एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि एनपीएस कर्मचारी के बाद से लगातार पुरानी पेंशन की बहाली को मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे है और हर बार सरकार आश्वासन ही दे रही है.

अशोक ठाकुर ने बताया कि लगता है, सरकार ने उनकी मांगों की तरफ अपनी आंखें मूंद ली हैं. पिछली सरकार के सामने भी बार-बार ये मांगें दोहराई गयी थी, लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल रही है. यहां तक की सीएम के आश्वासनों की भी कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है.

उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें एनपीएस कर्मचारी की मृत्यु या विकलांगता पर केंद्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल के एनपीएस कर्मचारियों के परिवारों को भी सीसीएस पेंशन नियम 1972 के तहत पेंशन देना और एनपीएस को खत्म करने के लिए भाजपा के 2017 चुनाव के दृष्टिपत्र के अनुसार उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करवाना है. उन्होंने कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

सोलनः न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेशभर में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही सीएम जयराम ठाकुर को सभी जिला प्रशासन के माध्यम से मांग पत्र भी भेजा गया.

सोलन में भी कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया कि कर्मचारियों की मांग को नहीं माना तो प्रदेश में कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे.

कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि सरकार न तो पुरानी पेंशन को बहाल कर रही है और न ही न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत सभी लाभों को दे रही है, जो कर्मचारियों का शोषण है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोलन जिला के एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि एनपीएस कर्मचारी के बाद से लगातार पुरानी पेंशन की बहाली को मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे है और हर बार सरकार आश्वासन ही दे रही है.

अशोक ठाकुर ने बताया कि लगता है, सरकार ने उनकी मांगों की तरफ अपनी आंखें मूंद ली हैं. पिछली सरकार के सामने भी बार-बार ये मांगें दोहराई गयी थी, लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल रही है. यहां तक की सीएम के आश्वासनों की भी कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है.

उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें एनपीएस कर्मचारी की मृत्यु या विकलांगता पर केंद्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल के एनपीएस कर्मचारियों के परिवारों को भी सीसीएस पेंशन नियम 1972 के तहत पेंशन देना और एनपीएस को खत्म करने के लिए भाजपा के 2017 चुनाव के दृष्टिपत्र के अनुसार उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करवाना है. उन्होंने कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.