ETV Bharat / city

ढाबा मालिक के शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 2 युवक रिमांड पर - remand

पुलिस ने मृतक के भाई नीरज शर्मा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधार पर रिधिमा ढाबा मालिक पंकज के पड़ोसी हाईवे ट्रीट ढाबा मालिक नरेश गांव कोठी जमोगी (अर्की) व उसके नौकर संजय गांव ज्यावड़ा (अर्की) को शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों ने पंकज की हत्या करने की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने हत्या करने के कारणों को नहीं बताया है.

author img

By

Published : May 22, 2019, 7:28 PM IST

सोलनः उपमंडल अर्की के बथालग में 5 दिन पहले मिले एक ढाबा मालिक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसको लेकर पुलिस ने 2 युवकों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे व शिमला-सोलन की सीमा के साथ लगते बथालग में 17 मई को शिमला निवासी पंकज का शव मिला था. परिजनों के अनुसार पंकज 2 दिनों से घर से लापता बताया जा रहा था. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस थाना अर्की में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

arrested youth
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस जब इस केस की छानबीन करने लगी तो उन्हें पंकज का शव उसके ढाबे के साथ लगते नाले में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने पर पाया कि मृतक पंकज की हत्या की गई है.

पढ़ेंः पालमपुर में फिल्माए गए शेरशाह के सीन, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है फिल्म

पुलिस ने मृतक के भाई नीरज शर्मा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधार पर रिधिमा ढाबा मालिक पंकज के पड़ोसी हाईवे ट्रीट ढाबा मालिक नरेश गांव कोठी जमोगी (अर्की) व उसके नौकर संजय गांव ज्यावड़ा (अर्की) को शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों ने पंकज की हत्या करने की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने हत्या करने के कारणों को नहीं बताया है. माना जा रहा है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है, जिसको लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है.

डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण ठुकराल ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि नरेश व संजय ने पंकज की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. इन दोनों को बुधवार को न्यायालय अर्की में पेश किया गया, जहां पर इन्हें 25 मई तक रिमांड पर भेज दिया है.

सोलनः उपमंडल अर्की के बथालग में 5 दिन पहले मिले एक ढाबा मालिक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसको लेकर पुलिस ने 2 युवकों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे व शिमला-सोलन की सीमा के साथ लगते बथालग में 17 मई को शिमला निवासी पंकज का शव मिला था. परिजनों के अनुसार पंकज 2 दिनों से घर से लापता बताया जा रहा था. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस थाना अर्की में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

arrested youth
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस जब इस केस की छानबीन करने लगी तो उन्हें पंकज का शव उसके ढाबे के साथ लगते नाले में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने पर पाया कि मृतक पंकज की हत्या की गई है.

पढ़ेंः पालमपुर में फिल्माए गए शेरशाह के सीन, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है फिल्म

पुलिस ने मृतक के भाई नीरज शर्मा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधार पर रिधिमा ढाबा मालिक पंकज के पड़ोसी हाईवे ट्रीट ढाबा मालिक नरेश गांव कोठी जमोगी (अर्की) व उसके नौकर संजय गांव ज्यावड़ा (अर्की) को शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों ने पंकज की हत्या करने की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने हत्या करने के कारणों को नहीं बताया है. माना जा रहा है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है, जिसको लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है.

डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण ठुकराल ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि नरेश व संजय ने पंकज की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. इन दोनों को बुधवार को न्यायालय अर्की में पेश किया गया, जहां पर इन्हें 25 मई तक रिमांड पर भेज दिया है.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Wed, May 22, 2019, 6:12 PM
Subject: सोलन के उपमंडल अर्की के बथालग में 5 दिन पहले मिले एक ढाबा मालिक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया,2 युवकों को किया गिरफ्तार,दोनों युवको को 25 तारिक तक भेजा गया रिमांड पर
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सोलन:-रिकी योगेश शर्मा

सोलन के उपमंडल अर्की के बथालग में 5 दिन पहले मिले एक ढाबा मालिक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । जिसको लेकर पुलिस ने दो युवकों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया । 

पुलिस के अनुसार शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे व शिमला-सोलन की सीमा के साथ लगते बथालग में 17 मई को शिमला निवासी पंकज का शव मिला था । परिजनों के अनुसार पंकज दो दिनों से घर से लापता बताया जा रहा था।

जिसको लेकर उन्होंने पुलिस थाना अर्की में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जब इस केस की छानबीन करने लगी तो उन्हें पंकज का शव उसके ढाबे के साथ लगते नाले में मिला । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने पर पाया कि मृतक पंकज की हत्या की गई है । 

पुलिस ने मृतक के भाई नीरज शर्मा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधार पर रिधिमा ढाबा मालिक पंकज के पड़ोसी हाईवे ट्रीट ढाबा मालिक नरेश गांव कोठी जमोगी(अर्की) व उसके नौकर संजय गांव ज्यावड़ा (अर्की) को शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों ने पंकज की हत्या करने की बात कबूल की है । लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने हत्या करने के कारणों को नहीं बताया है । माना जा रहा है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है जिसको लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है ।

डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण ठुकराल ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि नरेश व संजय ने पंकज की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है । इस दोनों को आज न्यायालय अर्की में पेश किया गया,जहाँ पर इन्हें 25 मई तक रिमांड भर भेज दिया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.