सोलन: शहर में नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भी नगर परिषद के कर्मचारियों ने सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड से लेकर चौक बाजार तक अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की.
गौर रहे कि अतिक्रमण लगाने वाले लोग नगर परिषद के मना करने के बावजूद भी लगातार सड़कों के किनारे बैठकर सामान बेच रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, नगर परिषद के कर्मचारी दीपराज हंस ने बताया कि करीब दो महीनों के बाद शहर के बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई है. इसमें अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जुर्माना देने के बाद ही उनका समान छोड़ा जाएगा.
बता दें की यह समस्या पिछले करीब 10 सालों से सोलन शहर में चल रही है, लेकिन इसका कोई ठोस हल अभी तक नहीं निकल पाया है. वहीं, त्योहार सीजन की पर सभी व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए अपनी दुकानों को सजाते हैं और लोगों को लुभाने के लिए रास्ते में अपनी रेहड़ी लगा देते हैं. जिस कारण लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतें पेश आती हैं.
ये भी पढ़ें : ज्वालामुखी में अज्ञात ट्रक चालक ने मचाया उत्पात, कई जगह तोड़ी बिजली, केबल, टेलीफोन की तारें