सोलनः धर्मपुर के गांव रौड़ी में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रौड़ी गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
इस व्यक्ति की पहचान 53 वर्ष ज्ञान चंद निवासी गांव काथला डाकघर रौड़ी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति को शराब पीने की लत थी. इस व्यक्ति की मृत्यु निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से करीब 14 फीट नीचे गिर कर गंभीर चोटें आने के कारण बताई जा रही है.
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लेने पर उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत, किए कई सवाल