सोलन: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल दौरे पर हैं और जगह-जगह पंच परमेश्वर सम्मेलनों में जाकर जन प्रतिनिधियों में जोश भर रहे हैंं और चुनावों को लेकर उन्हें टिप्स भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में (Panch Parmeshwar Sammelan in Solan) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोलन के नौणी विश्वविद्यालय में आयोजित शिमला संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को किया.
कार्यक्रम में करीब 1500 जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बातचीत की और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की एकजुटता के साथ काम करें और विधानसभा चुनावों में कैसे भाजपा को जीत मिल सकती है इसको लेकर पूरे जोश के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करें.
बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं. ऐसे में हर संसदीय क्षेत्र में जाकर वह कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसी के चलते वह सोलन पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. उनके साथ इस कार्यक्रम में भाजपा के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सैजल, सुरेश भारद्वाज, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल, हिमाचल प्रदेश के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन के साथ अन्य नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख, जेपी नड्डा और प्रतिभा सिंह ने अपूरणीय क्षति बताया