हमीरपुर: तहसील कार्यालय हमीरपुर में बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के फर्जी वोटरों की जांच शुरू हुई. तहसीलदार हमीरपुर ने शिकायतें मिलने के बाद मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने वाले लोगों को समन जारी कर बुलाया था और शिकायतकर्ता इस दौरान तहसील कार्यालय में पहुंचे थे. सुबह 11 बजे से यह जांच कार्य शुरू हुआ और शिकायतकर्ता तथा नए वोटरों ने अपना पक्ष इस दौरान रखा.
स्थानीय निवासी शिकायतकर्ता अनमोल का कहना है कि तहसीलदार हमीरपुर ने उन लोगों को समन जारी किए थे जिनके मतदाता पहचान पत्र के आवेदनों की जांच की जानी थी. उन्होंने कहा कि फेक वोट बनाए जाने की शिकायत उन्होंने तहसीलदार हमीरपुर को दी थी.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 की बात की जाए तो यहां 300 के करीब नए वोट बनाए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि तहसीलदार इस मामले में कार्रवाई करेंगे यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह डीसी हमीरपुर के समक्ष इस मामले को रखेंगे.
आपको बता दें कि पिछले दिनों शिकायतें स्थानीय प्रशासन को लोगों के माध्यम से मिली थी, जिसमें फर्जी वोट बनाने की बात कही गई थी. उन लोगों के वोट बनाए जाने के आरोप लगे थे जो नगर परिषद हमीरपुर के स्थाई निवासी नहीं है. वहीं, इस बारे में जब तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है नियमों के अनुसार ही वोट बनाए जाएंगे.