कसौली: कामकाज के लिए दिल्ली गई महिला को पिंजौर में युवकों ने बंधक बना दिया. बंधक बनाने के बाद महिला के साथ युवकों ने मारपीट की. इसकी शिकायत पुलिस थाना धर्मपुर को मिली. इसके बाद पुलिस ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा. जांच के दौरान तीन युवकों समेत एक महिला से नशीले कैप्सूल (intoxicant capsules recovered in solan) बरामद हुए हैं. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को आरोपियों को कसौली कोर्ट में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार सविता ठाकुर निवासी गांव गडोग, चायली, शिमला ने पुलिस को शिकायत दी की वह 26 दिसंबर को निजी काम से दिल्ली गई थी और 27 दिसंबर को शाम करीब चार बजे दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर चली. इस दौरान उसके जानने वाले ललित कुमार निवासी चक्कर शिमला ने उसे अपने पास रुकने को था, लेकिन वह नहीं मानी जिस कारण ललित इसके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा. जैसे ही वह करीब 12 बजे चंडीगढ़ पहुंची तो ललित अपने दोस्त अजय कुमार, अवनीत ओलख, हिमांशू सहोत्रा के साथ बस स्टैंड पहुंच गया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया.
इसके बाद ललित व अन्य साथी इसे गाड़ी में बिठाकर पिंजौर ले आए. जहां पर इसके साथ मारपीट की. अगले दिन सुबह महिला के साथ फिर मारपीट हुई और उससे एक लाख रुपये की मांग की और फिर इस गाड़ी में बिठाकर हिमाचल की ओर ले आए. इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस को मिली कि कुछ लोग गाड़ी में परवाणू की ओर से धर्मपुर किसी लड़की को भगा कर लाए हैं.
सूचना मिलने के बाद धर्मपुर पुलिस ने तुरंत हाईवे पर जाल बिछाया और गाड़ी को धर्मपुर पुलिस थाना के पास पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने सविता ठाकुर से पूछताछ की और महिला ने आपबीती पुलिस को बताई. साथ ही महिला ने तीन व्यक्तियों और महिला के पास नशीला पदार्थ होने की बात कही. पुलिस ने सभी कि तालाशी ली तो अजय कुमार, ललित कुमार व हिमांशु से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई.
इनमें 278 कैप्सूल व 43 टैबलेट शामिल हैं. डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर ध्यान देकर कार्रवाई कर रही है. मामले में और खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Delta variant in Himachal: हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट के 2 नए मामले आए सामने, विदेशों से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री