सोलन: प्रदेश में स्कूली छात्राओं के साथ बढ़ रहे छेड़छाड़ के मामलों पर हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले न बढ़े, इसलिए स्कूलों में जल्द ही शिकायत सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी. जिसके माध्यम से छात्राएं अपनी बात को शिकायत के माध्यम से रख सकेंगी.
हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि महिला आयोग और सरकार महिला उत्पीड़न के मामलों के बारे में समय-समय पर शिविरों का आयोजन भी कर रही है. उन्होंने कहा कि शिविरों में महिलाओं के साथ- साथ पुरुष भी रुचि दिखा रहे हैं. पुरुषों को भी शिविरों में घरेलू हिंसा की जानकारी दी जा रहा है.
डेजी ठाकुर ने कहा कि जिला स्तर पर वर्कशॉप के माध्यम से युवाओं से भी संवाद किया जा रहा है. साथ ही स्कूलों और यूनिवर्सिटी में भी युवा शक्ति को महिलाओं के सम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा था कि स्कूलों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले ना बढ़े इसके लिए सरकार और विभाग अब ऐसे अध्यापकों पर पोक्सो एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि हिमाचल में अभी तक कई ऐसे छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके है. दरअसल रोहड़ू उपमंडल के सरकारी स्कूल के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक पर उसी स्कूल की आठ छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी, जिससे ये मामला बहुत हाई लाइट हुआ था. उसी तरह दूसरे मामले में कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर थाना क्षेत्र के एक राजकीय प्राइमरी स्कूल के अध्यापक द्वारा 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था.
इंदौरा उपमंडल के तहत उपतहसील गंगथ के सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. छात्राओं ने शिक्षा विभाग से अध्यापक को सस्पेंड करने की मांग भी की थी और स्कूल के छात्र धरने पर बैठ गए थे.