ETV Bharat / city

नागरिक अस्पताल अर्की में दवाई की खरीद फरोख्त में हुई धांधली की होगी जांच, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी: सैजल

नागरिक अस्पताल अर्की (Civil Hospital Arki) में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली को लेकर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बीते दिनों प्रेस वार्ता कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री पर दवाइयों की धांधली के आरोप लगाए थे. वहीं नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली मामले को लेकर सोमवार को सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पुरी खबर..

नागरिक अस्पताल अर्की
नागरिक अस्पताल अर्की
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:10 PM IST

सोलन: नागरिक अस्पताल अर्की (Civil Hospital Arki) में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली को लेकर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बीते दिनों प्रेस वार्ता कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री पर दवाइयों की धांधली के आरोप लगाए थे. वहीं नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली मामले को लेकर सोमवार को सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health Minister Rajiv Saizal) ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई बार अनियमितता पाई गई थी, हालांकि समिति का सदस्य विधायक भी होता है. उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में अनियमितता को लेकर ये मामला सामने आया है और मामले में जो भी कोई दोषी होगा उसे बक्शा (Rajiv Saizal on Civil Hospital Arki) नहीं जाएगा. वहीं सैजल ने परवाणु से सामने आए डेंगू के 36 मामलों पर चिंत जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. वहीं लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल .

बता दें कि बीते दिनों विधायक संजय अवस्थी ने नागरिक अस्पताल अर्की में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने पाया था कि वित्त वर्ष 2021-22 में अस्पताल में दवाइयों की खरीद फरोख्त में कई प्रकार की धांधलियां हुई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 28 लाख रुपए की दवाइयों की खरीद के लिए कोटेशन हुई थी, लेकिन जिस केमिस्ट के नाम से ये कोटेशन हुई थी, उसका लेटर पैड तक नहीं था. इसी केमिस्ट के नाम से सारी कुटेशन ली गई थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने उस केमिस्ट की कोटेशन साधारण कागज पर लिखी हुई थी, जबकि फाइलों में अन्य केमिस्ट के लेटर पैड लगे हुए थे तथा बाहरी केमिस्ट भी थे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन शुरू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे

सोलन: नागरिक अस्पताल अर्की (Civil Hospital Arki) में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली को लेकर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बीते दिनों प्रेस वार्ता कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री पर दवाइयों की धांधली के आरोप लगाए थे. वहीं नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हुई धांधली मामले को लेकर सोमवार को सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health Minister Rajiv Saizal) ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई बार अनियमितता पाई गई थी, हालांकि समिति का सदस्य विधायक भी होता है. उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में अनियमितता को लेकर ये मामला सामने आया है और मामले में जो भी कोई दोषी होगा उसे बक्शा (Rajiv Saizal on Civil Hospital Arki) नहीं जाएगा. वहीं सैजल ने परवाणु से सामने आए डेंगू के 36 मामलों पर चिंत जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. वहीं लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. राजीव सैजल .

बता दें कि बीते दिनों विधायक संजय अवस्थी ने नागरिक अस्पताल अर्की में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने पाया था कि वित्त वर्ष 2021-22 में अस्पताल में दवाइयों की खरीद फरोख्त में कई प्रकार की धांधलियां हुई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 28 लाख रुपए की दवाइयों की खरीद के लिए कोटेशन हुई थी, लेकिन जिस केमिस्ट के नाम से ये कोटेशन हुई थी, उसका लेटर पैड तक नहीं था. इसी केमिस्ट के नाम से सारी कुटेशन ली गई थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने उस केमिस्ट की कोटेशन साधारण कागज पर लिखी हुई थी, जबकि फाइलों में अन्य केमिस्ट के लेटर पैड लगे हुए थे तथा बाहरी केमिस्ट भी थे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन शुरू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.