पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी: पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद से सुरक्षा अधिकारी अलर्ट पर हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
परीक्षा पर चर्चा का 5वां संस्करण : पीएम मोदी का बच्चों को टिप्स, परीक्षा के अनुभवों को ताकत बनाए: पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कहा, ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है. लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है. त्योहारों के बीच में exam भी होते हैं. इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते. लेकिन अगर exam को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को, बड़ी संख्या में खुल सकते हैं रोजगार के द्वार: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को प्रदेश सचिवालय में (Himachal cabinet meeting) संभावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ग्रामीणों का आरोप: HPPCL सतलुज नदी में फेंक रही मलबा, सेब के बगीचों पर भी पड़ रहा प्रभाव: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के तहत कई कार्य निर्माणाधीन हैं. इन निर्माणाधीन कार्यों के दौरान निकलने वाले मलबे को सतलुज नदी में फेंका जा रहा है. ये कहना है स्थानीय ग्रामीणों का. लोगों का कहना है कि मलबे को रात के अंधेरे व दिन के समय गुपचुप तरीके से सतलुज नदी पर (Debris being dumped in Sutlej river) फेंकना आम बात हो गयी है. पुलिस प्रशासन और वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
इस दिन हिमाचल आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोलन और शिमला में करेंगे रोड शो: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) होने हैं. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के दौरे काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा 9 अप्रैल को सोलन और शिमला (road show in shimla and solan) में रोड शो करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जन्मदिन मनाने परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे कपिल शर्मा, प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी: अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (famous comedian kapil sharma) इन दिनों हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाने धर्मशाला में अपने परिवार के साथ आए हुए (kapil sharma reach dharamshala) हैं. 2 अप्रैल को कपिल शर्मा का जन्मदिन है. कपिल शर्मा इस साल अपना जन्मदिन (kapil sharma birthday) हिमाचल में ही मनाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कुल्लू के बांदल गांव में भीषण अग्निकांड, 18 कमरों का मकान जलकर राख: हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही (fire incident in kullu) है. ताजा मामला जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के बांदल गांव का है. जहां एक मकान में आग लगने से 18 कमरे जलकर राख हो गए (house caught fire in bandal village) हैं. आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुपआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
'बीजेपी को दिल्ली में तीन बार हराने का अनुभव है, हिमाचल में भी हराएंगे': हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh assembly elections) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. वहीं, जबसे आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी है तब से लेकर हिमाचल की राजनीति में उथल-पुथल का माहौल है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 68 विधानसभा सीटों में संगठन को गठित कर दिया है. आम आदमी पार्टी का (Aam Aadmi Party in Himachal) कहना है कि हिमाचल चुनाव में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दे रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जिस जमीन का उपयोग सड़क निर्माण में हो, उसका मालिक मुआवजे का हकदार: एक व्यक्ति जिसकी भूमि का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किया गया है वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुआवजा लेने का हकदार है. जब तक कि न्यायालय के समक्ष यह साबित नहीं हो जाता कि ऐसी सड़क के निर्माण के लिए उसकी सहमति थी. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीफ, न्यायाधीश अजय मोहन गोयल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की फुल बेंच ने डिवीजन बेंच द्वारा भेजे गए रेफरेंस का जवाब देते हुए यह फैसला सुनाया कि क्या एक व्यक्ति जिसकी भूमि का उपयोग सड़क के निर्माण के लिए किया गया है वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुआवजे के लिए हकदार है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बाढ़ की भविष्यवाणी को लेकर इसरो के शोध में विस्तार, हिमाचल के साथ ही अब इन राज्यों में होगी स्टडी: देश में अब बाढ़ की भविष्यवाणी (Research on Flood Prediction) संभव होगी. इस खोज से देश में बरसात के दिनों में मचने वाले जलप्रलय से समय रहते बचाव संभव हो सकेगा. इस कड़ी में उत्तर पश्चिमी हिमालय में आने वाले जम्मू हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की हिमनदित (Glacier) व गैर हिमनदित (Non Glacier in himachal ) नदियों और सहायक नदियों पर यह शोध 3 साल के भीतर पूरा होगा. इस शोध कार्य पर लगभग 3 करोड रुपए खर्च होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक नक्शे पर छाएंगे हिमाचल के 75 गांव, देश-दुनिया में मचेगी हिमाचल कल्चर की धूम