सोलन: जिला सोलन के अर्की में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (sayar festival celebrate in Solan) सायर मेला हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ शुरू हुआ. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ऐतिहासिक काली माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत झोटा पूजन किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देवभूमि की विशिष्ट परम्पराओं (state level sayar fair in Solan) के निर्वहन के लिए ही मेलों, त्यौहारों और उत्सवों का आयोजन आरम्भ हुआ. हालांकि सदियों से देश-विदेश में ऐसे आयोजन होते रहे हैं, किन्तु हिमाचल की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों ने इन आयोजनों को नया स्वरूप देकर एक अलग मिसाल कायम की है. मेले न केवल धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक बल्कि आपसी मेल-जोल के संवाहक भी बने हुए हैं. हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के विराट स्वरूप एवं जनमानस की आस्था का ऐसा ही एक प्रतीक है सायर मेला.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार (State level sayar fair in solan) ने सायर मेले को जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय का दर्जा देकर अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक अलग सौगात दी है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व की प्रदेश सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि इस मेले के राज्य स्तरीय होने से क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन बढ़ने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी.
डॉ. सैजल ने कहा कि मेले, तीज (sayar fair inaugurated in Solan) त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं. मेले में लोगों को सुख-दुःख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है. प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि भावी युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति का बोध हो सके. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का मुख्यातिथि द्वारा विधिवत शुभारम्भ करने के पश्चात अवलोकन भी किया गया. मेले के दौरान बेबी शो का आयोजन भी किया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव