सोलन: त्रिदेव सम्मेलन को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है और उन्हें इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है. यह जानकारी सम्मेलन समिति के प्रभारी और नाहन के विधायक राजीव बिंदल और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मीडिया को दी. बिंदल ने बताया कि यह सम्मेलन हमेशा ही भाजपा की जीत का आधार बना है और इस बार भी इस सम्मेलन से भाजपा सोलन में अपनी जीत का आधार रखने जा रही है. अधिक जानकारी देते हुए बिंदल ने बताया कि प्रदेश में तीन त्रिदेव सम्मेलन हो चुके हैं और चौथा सम्मेलन सोलन में होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ साथ केंद्र के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Bjp Tridev Sammelan) ने कहा कि वह त्रिदेव सम्मलेन (Rajiv Saizal on Tridev Sammelan) के लिए पूरी तरह से तैयार है. कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है. करीबन सात हजार त्रिदेव इस सम्मलेन में भाग लेने जा रहे है. उन्होंने बताया कि 23 जून को यह सोलन के पुलिस मैदान में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनावों के चलते कार्यकर्ताओं को कैसे तैयार रहना है वह भाजपा जो जीत दिलाने के लिए क्या भूमिका अदा कर सकते है. यह जानकारी उन्हें दी जाएगी. उन्होंने बताया कि त्रिदेव भाजपा की नींव के मजबूत पिलर हैं और जिसके बलबूते पर वह जीत हासिल करेंगे. त्रिदेव सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तीन डॉक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव बिंदल , स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और डॉक्टर राजेश कश्यप है. अब देखना दिलचस्प होगा कि त्रिदेवों को सम्मलेन में यह बुलाने में कितने हद तक कामयाब हो पाते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड, वित्त और राजस्व श्रेणी में बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान