ETV Bharat / city

कोविड सेंटर SOP के तहत नहीं होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जगह बदलने के निर्देश - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई प्रकार के निर्देश जारी किए हैं. मंत्री डॉ. सैजल ने कोविड जांच केंद्र को भी सुरक्षित स्थान में स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल निरीक्षण करते हुए
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल निरीक्षण करते हुए
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:43 PM IST

कसौली/सोलनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में कोरोना जांच के लिए बनाया गया स्थान कोविड एसओपी के तहत नहीं पाया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्थान बदलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिए हैं, ताकि कोविड जांच केंद्र में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई प्रकार के निर्देश जारी किए है. मंत्री डॉ. सैजल ने कोविड जांच केंद्र को भी सुरक्षित स्थान में स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को किट वितरण के बाद मंत्री डॉ. राजीव सैजल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किया और यह स्थान जारी एसओपी के तहत नहीं पाया गया, जिसके बाद इसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए.

मंत्री ने सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसके बाद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कोविड-19 रोगियों की सहायता के लिए स्थापित सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जांच भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड जांच सुविधा को इस प्रकार स्थापित किया जाए कि परीक्षण के लिए आने वाले व्यक्ति सम्भावित संक्रमण से सुरक्षित रहें. ऐसी व्यवस्था केन्द्र में आने वाले सभी रोगियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.

लोगों ने कोविड सेंटर बदवाने की उठाई थी मांग

बता दें कि बीते कई दिनों से लोगों द्वारा कोविड टेस्ट केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. क्योंकि इस केंद्र में बाहर तक कोविड टेस्ट की लाइन देखने को मिलती थी. इस कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी होती थी और संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ता जा रहा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

कसौली/सोलनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में कोरोना जांच के लिए बनाया गया स्थान कोविड एसओपी के तहत नहीं पाया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्थान बदलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिए हैं, ताकि कोविड जांच केंद्र में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई प्रकार के निर्देश जारी किए है. मंत्री डॉ. सैजल ने कोविड जांच केंद्र को भी सुरक्षित स्थान में स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को किट वितरण के बाद मंत्री डॉ. राजीव सैजल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किया और यह स्थान जारी एसओपी के तहत नहीं पाया गया, जिसके बाद इसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए.

मंत्री ने सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसके बाद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कोविड-19 रोगियों की सहायता के लिए स्थापित सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जांच भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड जांच सुविधा को इस प्रकार स्थापित किया जाए कि परीक्षण के लिए आने वाले व्यक्ति सम्भावित संक्रमण से सुरक्षित रहें. ऐसी व्यवस्था केन्द्र में आने वाले सभी रोगियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.

लोगों ने कोविड सेंटर बदवाने की उठाई थी मांग

बता दें कि बीते कई दिनों से लोगों द्वारा कोविड टेस्ट केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. क्योंकि इस केंद्र में बाहर तक कोविड टेस्ट की लाइन देखने को मिलती थी. इस कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी होती थी और संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ता जा रहा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.