कसौली/सोलन: जाबली में रहने वाली लड़की ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर (Girl attacked with knife in Kasauli) दिया. हमले से लड़की को काफी चोटें आई जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जीएमसीएच चंडीगढ़ रेफर किया गया. वहीं,लड़की ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया और हमलावर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. पुलिस के मुताबिक लड़की के शिकायत पत्र के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
सोलन में हुई थी दोस्ती: जानकारी ने अनुसार जाबली में किराए के मकान में रहने वाली 22 वर्षीय लड़की के साथ यह मामला सामने आया है. लड़की जाबली में स्थित उद्योग में कार्य करती है. इससे पहले वह सोलन स्थित फार्मा कंपनी में कार्य करती थी. वहां उसकी एक लड़के से दोस्ती हुई. लड़के ने कई बार शादी करने के लिए कहा ,लेकिन लड़की बार-बार शादी से इंकार करती रही.
धमकाने पर छोड़ी नौकरी: इसके बाद लड़के ने कई बार लड़की को धमकाया. लड़के के बार-बार धमकाने पर लड़की ने सोलन से नौकरी छोड़ दी और जाबली आकर रहने लगी, लेकिन लड़के ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा. मंगलवार शाम को छुट्टी करने के बाद जब वह घर जाने लगी तो लड़के ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के चलते लड़की को गले, आंख और बाजु में चोटें आई.
चंडीगढ़ रेफर किया: तुरंत इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने लड़की को चंडीगढ़ रेफर कर दिया. परवाणू पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: 5 राज्यों से जुड़े तार, DGP संजय कुंडू ने अधिकारियों से मांगा सहयोग